Hindi, asked by rr8160724, 1 month ago

लड़का आया था किस काल का उदाहरण है​

Answers

Answered by MotiSani
0

लड़का आया था भूतकाल का उदाहरण है।

  • क्रिया के जिस रुप से कार्य के होने के समय का बोध होता है उसे काल कहते हैं।
  • काल के तीन भेद होते हैं -  भूतकाल, वर्तमान काल, और भविष्य काल।  
  • दिए गए वाक्य में  लड़का कर्ता है  तथा आया था क्रिया है। इससे  बीते हुए समय का ज्ञात हो रहा है अथवा यह भूतकाल का उदाहरण है।

Answered by shishir303
0

‘लड़का आया था’ ये वाक्य ‘पूर्ण भूतकाल’ का उदाहरण है।

✎... ‘पूर्ण भूतकाल’ में क्रिया के पूरी तरह सम्पन्न हो जाने का बोध होता है, अर्थात अतीत में हुई कोई क्रिया समाप्त  हो चुकी होती है।

भूतकाल के पाँच उपभेद होते हैं...

  1. सामान्य भूतकाल
  2. आसन्न भूतकाल
  3. पूर्ण भूतकाल
  4. अपूर्ण भूतकाल
  5. हेतुहेतुमद भूतकाल

काल के तीन भेद होते हैं...

  • भूत काल
  • वर्तमान काल
  • भविष्य काल

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

सामने अमरु आता हुआ दिखाई दिया | (अपूर्ण वर्तमानकाल)

https://brainly.in/question/23482874

“प्रशान्त खेल रहा है।" वाक्य में कारक, काल, वाच्य बताइए।

https://brainly.in/question/15964035  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions