Hindi, asked by kavitamande6, 18 hours ago

लड़के के जेब में कया था.

Answers

Answered by Anonymous
0

एक बालक अपनी बहन के साथ घूमने के लिए निकला। रास्ते में बहन सिर पर अमरूदों से भरी टोकरी लिए जा रही एक लड़की से टकरा गई। टोकरी सिर से गिर गई और उसके सारे अमरूद खराब हो गए। वह अमरूदों को बेचने के लिए बाजार जा रही थी। अब मैं अपने वृद्ध माता-पिता को क्या खिलाऊंगी, उन्हें कई दिनों तक भूखा रहना पड़ेगा। यह कह कर लड़की रोने लगी। इस पर बहन ने कहा, ‘भैया चलो हम लोग भाग चलें। यदि कोई आ गया तो हमें मार पड़ेगी और हर्जाना भी देना होगा। अभी तो हमें कोई देख भी नहीं रहा।’

Similar questions