लड़की के पिता ने क्या चाल चली? (घ) बूढ़ा रामदीन को क्या कहकर महल की ओर ले गया? (3) रामदीन को अपनी गलती का पता कब चला? (च) क्या बूढ़े ने रामदीन को सौ मोहरें दीं? यदि नहीं, तो क्यों?
Answers
Answer:
please give brainlist answer mark if you like it
Explanation:
च) क्या बूढ़े ने रामदीन को सौ मोहरें दीं? यदि नहीं, तो क्यों?
Answer:
चीन की राजधानी में मुस्तफा नाम का एक दरजी रहता था। वह गरीब आदमी था और बड़ी कठिनाई से अपने परिवारवालों का पेट भरता था। उस के पुत्र का नाम अलादीन था जो कुछ काम-काज नहीं करता था सिर्फ खेल-कूद में समय बिताता था। माता-पिता की बातों की उपेक्षा कर के सवेरे ही घर से निकल जाता और अपनी ही तरह के आवारा लड़कों के साथ दिन भर खेलता रहता। वह कुछ बड़ा हुआ तो उस के पिता ने उसे अपना काम सिखाने के लिए अपनी दुकान पर बिठाना शुरू किया किंतु न प्यार से न मार से, उसे कुछ भी सिखाया न जा सका। वह पिता की आँख बचा कर दुकान से भाग जाता और दिन भर खेल-कूद में बिता कर शाम को घर लौटता और मार खाता। मुस्तफा बहुत खीझता और परेशान होता कि मेरे मरने के बाद यह क्या करेगा। इसी चिंता में वह बीमार हो गया और कुछ महीनों बाद उस की मृत्यु हो गई।
please drop some ❤️❤️❤️
Explanation:
please f-o-l-l-o-w m-e bro