Hindi, asked by uniquegaminglegends, 9 months ago

"लड़के स्कूल जा रहे हैं" वाक्य में 'स्कूल'का पद परिचय क्या होगा ? 1 point जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘लड़के स्कूल जा रहे हैं।’ इस वाक्य में ‘स्कूल’ पद परिचय इस प्रकार होगा,

‘लड़के स्कूल जा रहे हैं।

स्कूल : जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, लड़के कर्ता का कर्म।

लड़के का पद परिचय इस प्रकार होगा,

लड़के : जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ताकारक।

व्याख्या :

किसी वाक्य में किसी पद के पद परिचय से तात्पर्य शब्दों का पद परिचय से होता। कोई शब्द जब किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है तो वह पद में बदल जाता है और उस पद का व्याकरण की नजर से एक परिचय होता है, उसे ही पद परिचय कहते हैं। पद-परिचय में लिंग, वचन, कर्ता, क्रिया आदि का ध्यान रखा जाता है।

Similar questions