Hindi, asked by rishikarokkalaangel, 3 months ago

लड़के सब से ज्यादा प्रसन्न हैं। लिंग बदलकर वाक्य फिर से लिखिए ।​

Answers

Answered by shishir303
3

लड़के सब से ज्यादा प्रसन्न हैं। लिंग बदलकर वाक्य इस प्रकार है...

लड़के सब से ज्यादा प्रसन्न हैं। (ये बहुवचन है, इस लिंग बदलकर एकवचन में परिवर्तन होगा)

एकवचन ➲ लड़का सबसे ज्यादा प्रसन्न है।

✎... संज्ञा के जिस रुप से किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध हो उसे वचन कहते हैं। किसी संज्ञा की संख्या का पता चलने पर वह वचन कहलाता है।  

वचन के दो भेद होते हैं...  

एकवचन और बहुवचन।

एकवचन में किसी एक व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, पदार्थ, स्थान का बोध होता है, जबकि बहुवचन में दो या दो से अधिक वस्तु, प्राणी, पदार्थ, स्थान आदि का बोध होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by aditya19121
0

Answer:

say how you will share with me

Similar questions