Hindi, asked by pjhajhot99, 8 months ago

लड़का तैरता है । ( भाववाच्य में बदलिए )​

Answers

Answered by shishir303
0

लड़का तैरता है । ( भाववाच्य में बदलिए )​

इस वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा।

लड़का तैरता है ।

भाववाच्य ➲ लड़के से तैरा जाता है।

✎... वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं.  

  • कर्तृवाच्य  
  • कर्मवाच्य  
  • भाववाच्य

कर्त वाच्य...  

राम विद्यालय जाता है।  

कर्म वाच्य...  

राम द्वारा विद्यालय जाया जाता है।  

भाव वाच्य...  

राम से विद्यालय जाया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए- क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)

https://brainly.in/question/15031293  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions