लड़के द्वारा आंगन में सोया जा रहा था क कृत्य वाक्य में बदलिए
Answers
Answered by
0
Answer:
लड़का आंगन में सो रहा था । कृतिवाचक वाक्य
Answered by
1
प्रश्न:-
लड़के द्वारा आंगन में सोया जा रहा था। (कृत वाच्य में बदलिए)
उत्तर:-
कृत वाच्य - लड़का आंगन में सो रहा था ।
(ध्यान देने योग्य बातें:-)
- प्रश्न में दिया गया वाक्य कर्मवाच्य में था ।
- वाच्य :- वाच्य क्रिया का वह रूप है जिससे कर्ता, कर्म और भाव के अनुसार क्रिया में हुए परिवर्तन ज्ञात किए जाते हैं।
- वाच्य के तीन भेद होते हैं, वह है:- कृत वाच्य ,कर्मवाच्य, भाववाच्य ।
- जिस प्रकार इन तीनों भेदों के नाम में लगे हैं उसी प्रकार इन तीनों का अर्थ भी अलग है । वाक्य वाक्य में "क्रिया" का विशेष महत्व होता है, इनके आधार पर ही हम तीनों वाच्यों को परिभाषित कर सकते हैं।
- कृत वाच्य - जिस वाक्य में क्रिया कर्ता के अनुसार हो, उसे उसे कृत वाच्य कहा जाता है । जैसे : लक्ष्य खेलता है।
- कर्म वाच्य - जिस वाक्य में क्रिया कर्म के अनुसार हो, उसे कर्मवाच्य कहा जाता है। जैसे: लक्ष्य द्वारा खेला जाता है।
- भाव वाच्य - जिस वाक्य में क्रिया करता या कर्म के अनुसार ना होकर किसी अन्य भाव के अनुसार हो, उसे भाव वाच्य कहा जाता है। जैसे: लक्ष्य से खेला नहीं जाता।
Similar questions