Hindi, asked by ronakgrover294, 9 months ago

लड़कियों की सुरक्षा को लेकर मां बेटी के बीच में संवाद लिखिए​

Answers

Answered by meghpari
15

Answer:

hey mate please find ur answer here

Explanation:

माँ: रिया तुम कहां जा रही हो?

बेटी: माँ मैं अपनी एक सहेली के घर जा रही हूँ।

माँ: ठीक है चली जाना लेकिन पहले मुझे अपनी सहेली का नाम और नंबर देकर जाओ।

बेटी: पर नाम और नंबर किस लिए मां मैं अभी आ जाऊंगी।

माँ: हाँ बेटा तुम चाहे कभी भी आना लेकिन कम से कम मुझे तो यह तो पता होना चाहिए कि तुम जाकर सहेली के घर रही हो।

बेटी: पर माँ उस की क्या जरूरत है?

माँ: बेटा तुम्हें नहीं पता आज लड़कियां अपने ही घर में सुरक्षित नहीं है तुम दूसरों के घर जा रही हो तो मुझे तो तुम्हारी फिकर होगी ना?

बेटी: अच्छा यह बात है। आपकी बेटी बहुत बहादुर है माँ।

माँ: हाँ बेटा मैं जानती हूँ लेकिन फिर भी तुम मेरे लिए तो तो अपनी सहेली का नंबर और उनका नाम मुझे बता ही सकती हो ना।

बेटी: ठीक है क्योंकि आप मेरे सुरक्षा को लेकर इतना चिंतित है इसलिए मैं आपको बता देती हूं कि मैं अपनी सहेली प्रिया के घर जा रही हूं। मैं शाम को 5:00 बजे तक वापस आ जाऊंगी।

माँ: ठीक है बेटा अब तुम जाओ और यदि देर होगी तो मुझे एक फोन कर देना।

बेटी: जी माँ ठीक है|

please mark it as brainlist

anyways have a maveous day ✌✌

Similar questions