Hindi, asked by shraychhabria, 4 months ago

"लव-कुश "----समस्त पद में समास भेद दिए गए विकल्पों में से चुनें।

कर्मधारय समास
तत्पुरुष समास
द्वंद समास
द्विगु समास​

Answers

Answered by sakshichoudhary844
3

Answer:

द्वंद समास

hope it helps you....

Answered by franktheruler
0

लव-कुश ने द्वंद समास है

समास विग्रह : लव और कुश ।

  • लव और कुश श्री राम प्रभु के दो सुपुत्र थे। वे दोनों जुड़वा भाई थे। रामायण में हमेशा इन दोनों का उल्लेख किया गया है। इन दोनों का नाम हमेशा साथ ही लिया जाता है । ये दोनों भाई माता सीता के साथ वन में ही रहते थे।
  • समास : दो शब्दो के मेल से बने शब्द समूह को समास कहते है।शब्दो के इस जोड़ को अलग करने की क्रिया समास विग्रह कहलाती है। विग्रह अर्थात पृथक करना या अलग करना।
  • द्वंद समास ने पहला व दूसरा पद दोनों की प्रधानता होती है। दो शब्दो के मेल के लिए और अथवा या का प्रयोग होता है। जब इन दो शब्दो का मेल किया जाता है तो जोड़ करने से और अथवा या शब्द लुप्त ही जाते है।
  • द्वंद समास के उदाहरण : धन - दौलत , समास विग्रह : धन और दौलत।

#SPJ3

Similar questions