Science, asked by sapnadevi98790, 3 months ago

लवण, बालू तथा जल के मिश्रण में से शुद्ध जल प्राप्त करने के लिए पृथक्करण की कौन सी विधि का उपयोग किया जा सकता​

Answers

Answered by anuragkumar93043
5

Answer:

लवण बालू तथा जल के मिश्रण में से शुद्ध जल प्राप्त करने के लिए पृथक्करण की कौन सी विधि का उपयोग किया जा सकता

किसी मिश्रण के कणों की आमाप में अंतर का उपयोग चालन तथा निस्यंदन प्रक्रियाओं द्वारा पृथक्करण में किया जाता है। - रेत और जल के मिश्रण में, रेत के भारी कण तली में बैठ जाते हैं और निस्तारण की विधि द्वारा जल को पृथक किया जा सकता है। - द्रव तथा उसमें अविलेय पदार्थ के अवयवों को निस्यंदन के उपयोग से पृथक किया जा सकता है।

Similar questions