M
अंग्रेजों ने अवध में एकमुश्त बंदोबस्त को कब
लागू किया था?
11849
21854
31856
41857
6:12 pm
Answers
Answered by
0
Answer:
I think 1856 mein ekmusht bandobast laagu hua
Answered by
2
सही विकल्प होगा...
✔ 3. 1856
स्पष्टीकरण ⦂
अंग्रेजों ने अवध में एकमुश्त बंदोबस्त को सन 1856 में लागू किया था। 1856 में लागू की गई एकमुश्त बंदोबस्त के अधीन करके ताल्लुकादारों को उनकी जमीनों से बेदखल किया जाने लगा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ ताल्लुकादारों के हाथ से तो आधे से अधिक गाँव चले गए।
उनकी स्वतंत्रता पूरी तरह छीन ली गई थी। ताल्लुकादारों के किलों को नष्ट कर दिया गया और उनकी सेनाओं को भंग कर दिया गया। ताल्लुकादारों की जमीनी छिन जाने से उनकी शक्ति और सम्मान को बहुत ठेस पहुंची थी। इसके अतिरिक्त ताल्लुकादारों से वसूले जाने वाले राजस्व की राशि दोगुनी कर दी गई, जिससे ताल्लुकादारों में भयंकर रोष फैल गया।
Similar questions