M. B. G. H. S/C. M ACADEMY
SUMMATIVE ASSESSMENT 2
CLASS: 8 8
SUBJECT: SL HINDI
Max Marks: 80M
अ. दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
एक राजा था। एक दिन वह घूमने निकला। साथ में उसका नौकर भी था। घूमते हुए राजा को बहुत अच्छी खुशबू आयी। राजा ने नौकर से पूछा- 'इतनी अच्छी खुशबू किस चीज़ की आ रही है?" नौकर ने बताया "महाराज! कोई धान कूट रहा है यह धान की भूसी की खुशबू है" राजा बोला "मुझे भूसी लाकर दो। मैं भूसी खाऊँगा।' नौकर ने समझाया 'महाराणा भूसी तो जानवर खाते हैं। इसे इन्सान नहीं खाते। लेकिन राजा ने हठ पकड़ ली नौकर ने राजा को भूसी लाकर दे दी। प्रश्न 5M
1. राजा किस काम से निकला ?
12 राजा के साथ कौन था ?
3. खुशबू किसकी थी?
4. भूसी किस चीज़ की थी? 5. भूसी खाने की हठ किसने की ?
आ. दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
उदय को नयी-नयी बातें जानने का शौक था। रात को
खाना खाने के बाद वह रोज दादा जी के कमरे में जाता और उनके पाँव दबाकर ढेरों बातें करता। दादाजी की बतायी बातों को वह बड़े गौर से सुनता था। उसे दादा जी का साथ बहुत अच्छा लगता आज उदय ज्यों ही दादा जी के कमरे में पहुंचा तो एकदम बिजली चली गयी। कमरे में अँधेरा छा गया। 5M
प्रश्न
1. किसे नयी नयी बातें जानने का शौक था ?
2. उदय किसके पाँव दबाता था ?
3. उदय को दादा जी के साथ कैसा लगता था ?
4. अँधेरा कहाँ छा गया?
5. दादाजी के कमरे में पहुंचते ही क्या चली गई?
इ. दिए गए पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
भाईचारे का संदेशा, ले ईद मुबारक आती।
मीठी मीठी खीर, सिवैयाँ
सबके मन को भाती खेल-खिलौने पाते बच्चे,
क्रिसमस के उपहार
त्योहारों का देश हमारा,
हमको इससे प्यार |
1. कौन सा संदेश लेकर ईद आयी ?.
2. सबके मन को भानेवाली क्या क्या है?
3. बच्चे किस दिन उपहार पाते हैं?
4. भारत कौन सा देश कहलाता 5. हमें किससे प्यार है ?
है ?
ई. दिए गए पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
सच पछी तो बड़ा आदमी,
होना सब से आसान काम
शील व गुणों से होता,
सदा बड़े लोगों में नाम ॥
जो तुम होना बड़ा चाहते,
तो उसका है एक उपाय
दुर्बल, दीन, अनाथ जनों का,
तन मन धन से करो सहाय ॥
1. सबसे आसान काम क्या है ?
2. सदा बड़े लोगों में नाम कैसा होता है ?
3. इस पद्य में कवि क्या बनने की उपाय बताते हैं ? 4. बड़ा होने का एक मार्ग लिखिए।
15. दुर्बल, दीन, अनाथ जनों का सहाय कैसा करना है ?
उ. किसी 4 प्रश्नों का उत्तर 2-3 वाक्य में लिखिये।
1. विमला की माँ क्या काम करती थी? 4x3
2. सिनेमा का जन्म कहां हुआ था?
3 तैनालीराम कहा के रहने वाले थे ?
4. विमल को किसने प्रेरणा दी?
15 तेनालीराम किससे मिलने हम्पी पहुंचे।
ऊ. किसी 4 प्रश्नों का उत्तर 5-6वाव्य में
लिखिये। 4x5-20 1 तेनालीराम के बारे में तुम क्या जानते हो? लिखिये। 2 सिनेमा घर कैसा होता है ? 3. विमला के बारे में लिकिये।
4. प्रधानधपक ने बच्चों को किसके बारे में बताया ? 5 तुलसीदास के दोनो दोहे का भावार्थ लिखिये।
ऋ. किसी 1 प्रश्न का उत्तर दीजिये। 8M 1. अपने मित्र को बढ़ाई देते हुए पत्र लिखिए। 2 समय के महत्व के बारे में 10 वाक्य लिखिये।
ए. व्याकरण 20M
1. शरीर का अर्थ
A) देह B) विदेह C) विदेश D)नाना
2. विश्वास का अर्थ
A) अविश्वास B ) यकीन C) तेज D) अश्वास
3. जीत का विलोम शब्द
A) हार B) नहार C)नपाप D)पपल
4.30 अक्षरों में लिखिये
A) तीस B) दस C) तीस सात D)बाईस
5. चूहा का लिंग बदलिए
A) चाहा B) विहि: C) चूहिया D) चूहकी
6. खेत का बहुवचन
A) खेत B) खेले
C) खेतों D) खेताये
7. तुलसीदास एक महान संत थे संज्ञा पहचानिये
A)तुलसीदास 8) संत C) महान [D) है
8. वह एक बुरा आदमी थे। सर्वनाम पहचानिये
A) बुरा B) आदमी C) वह (D) थे
9. ठंडा हवा आ रही है। विशेषण पहचानिये
A) हवा B)ठंडा C) आ D) है:
10. हमने कहानी सुनी थी
(A) भूत काल B) वर्तमान काल C) भविष्य काल D) सब
11. बेमेल शब्द पहचानिये
A) कान B) आँख C) हाय D) नाक
12. माँ काम करना पड़ता है।
A) का B) को C) की D) काम
13 हरियाली में प्रत्यय पहचानिये
A) जी B) हरि C) हD) पाली
14. घोड़ा तेज दौड़ता है। किया विशेषण पहचानिये
A)तेज B)गोडा C) दोड़ता D) है
15. कहानी वचन
A) कहनिय B) कहानियाँ C) कहने D) वाहना
16. चालीस अंक में
A)33 840 C)36 D)37
17 वह कही दोनों से गई नहीं किया पहचानो
A) वह B) मिली C) गई (D) कई
18 पाप का विलोम
A) पुण्य B) माह पाप C)दोष Dj पाप
19. विचित्र में उपसर्ग पहचानिये
A)वि B) चि C)चित्र)
20. मेरा जन्म विदेश हुआ।
(A) का B) में C) की D) को
Answers
Answered by
0
Answer:
oh my god
Explanation:
how big question
Similar questions