Hindi, asked by adiyadav5513, 8 months ago


आपके राज्य के परिवहन प्रबंधक को पत्र लिखिए जिसमें आपकी वस्ती कॉलोनीया गांव तक नया वर्ष मार्ग
प्रारंभ करने का अनुरोध हो​

Answers

Answered by sanjay047
5

Explanation:

पेषक:

बलराम देव

पटवा टोली

पुराना बजार

औरंगाबाद

दिनाक: सितम्बर 10, 2014

सेवा में

अध्यक्ष

बिहार परिवहन निगम

मुजफ्फरपुर

विषय: पुराना बाजार तक बस—सेवा आरंभ कराने हेतू।

महोदय,

निवेदन है कि पटवा टोली नया बाजार के हम निवासी परिवहन निगम की बस—सेवा के अभाव में परेशान हैं। हमें रोज बस अड्डे तक जाने के लिए अपने वाहन या रिक्शा आदि का सहारा लेना पड़ता है। यहॉ। से सैकड़ो कर्मचारी दैनिक बस—अड्डे तथा रेलवे स्टेशन तक जाते है। आपसे निवेदन है कि नया बाजार तक भी एक बस—सेवा आरंभ करें। इससे आम आदमी की काफी सुविधा होगी।

धन्यवाद!

भवदीय

बलराम देव

Similar questions