Hindi, asked by ageeta11, 11 hours ago

ma'am please tell the ans of this ques​

Attachments:

Answers

Answered by XxGoutamxX
0

सफलता प्रत्‍येक व्‍यक्ति की आकांक्षा है। हर व्‍यक्ति जीवन में सफल होने की अभिलाषा लिए प्रयास करता है। हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसकी गिनती सफलतम व्‍यक्तियों में हो, उसके लिए वह प्रयत्‍न करता है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति अपनी योग्‍यता, क्षमतानुसार , अपनी समझ के अनुसार मेहनत करता है। सफलता कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, यह हर व्‍यक्ति जानने का इच्‍छुक है।

अफलता अर्जित की जा सकती है, इसकी कोई गणितीय विधि या ज्‍योतिषीय मंत्र नहीं है। सफलता वस्‍तुत: बहुत सारे गुणों का व्‍यक्ति की योग्‍यता, क्षमता को तयशुदा दिशा में लगाने का समग्र प‍्रतिफल है। सफलता प्राप्ति का मार्ग दुर्गम है, संघर्षमय है। इस मार्ग पर चलने वाले राही को न केवल अपने लक्ष्‍य प्राप्ति हेतु संकल्पित होकर अग्रसर होने की आवश्‍यकता है, बल्कि असफलता हेतु भी सहर्ष तैयार रहने की ज़रूरत है। असफलता की राह ही सफलता की बुलन्दियों पर परचम लहराने की बुनियाद बनती है।

Answered by anisha11035
0

Answer:

सफलता प्रत्‍येक व्‍यक्ति की आकांक्षा है। हर व्‍यक्ति जीवन में सफल होने की अभिलाषा लिए प्रयास करता है। हर व्‍यक्ति चाहता है कि उसकी गिनती सफलतम व्‍यक्तियों में हो, उसके लिए वह प्रयत्‍न करता है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति अपनी योग्‍यता, क्षमतानुसार , अपनी समझ के अनुसार मेहनत करता है। सफलता कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, यह हर व्‍यक्ति जानने का इच्‍छुक है।

अफलता अर्जित की जा सकती है, इसकी कोई गणितीय विधि या ज्‍योतिषीय मंत्र नहीं है। सफलता वस्‍तुत: बहुत सारे गुणों का व्‍यक्ति की योग्‍यता, क्षमता को तयशुदा दिशा में लगाने का समग्र प‍्रतिफल है। सफलता प्राप्ति का मार्ग दुर्गम है, संघर्षमय है। इस मार्ग पर चलने वाले राही को न केवल अपने लक्ष्‍य प्राप्ति हेतु संकल्पित होकर अग्रसर होने की आवश्‍यकता है, बल्कि असफलता हेतु भी सहर्ष तैयार रहने की ज़रूरत है। असफलता की राह ही सफलता की बुलन्दियों पर परचम लहराने की बुनियाद बनती है।

Similar questions