Hindi, asked by sarikabaraskar630, 6 months ago

मे
अनेके वचन बदलकर
में प्रोग मिनएe​

Answers

Answered by neerajsangotra78
0

Answer:

परिभाषा,

पहचान

विशिष्ट बातें

अभ्यास

पदों के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का बोध हो, ‘वचन’ कहलाता है। नीचे लिखे वाक्यों को देखें-

पौधा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखता है।

पौधे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखते हैं।

शेर मांसाहारी नहीं होता है।

शेर मांसाहारी नहीं होते।

उपर्युक्त उदाहरणों में पौधा, पौधे और शेर एक एवं अनेक संख्याओं का बोध करा रहे हैं।

(1) और (3) वाक्यों के ‘पौधा’ और ‘शेर’ अपनी एक-एक संख्या का बोध कराने के कारण एकवचन रूप के हुए और (2) एवं (4) वाक्यों के पौधे तथा ‘शेर’ अपनी अनेक संख्याओं का बोध कराने के कारण बहुवचन रूप के हुए।

इस तरह वचन के दो प्रकार हुए-

एकवचन और बहुवचन।

एकवचन से संज्ञापदों की एक संख्या का और बहुवचन से उसकी अनेक संख्याओं (एकाधिक संख्या) का बोध होता है।

अब नीचे लिखे वाक्यों को ध्यानपूर्वक देखें

लड़का बहुत प्रतिभाशाली था।

लड़के बहुत प्रतिभाशाली थे।

Similar questions