मां अपना 1 दिन कैसे गुजारती है कुछ मौकों पर अपनी दिनचर्या बदल जाया करती है जैसे मेहमानों के आ जाने पर घर में किसी के बीमार पर जाने पर या त्यौहार के दिन इस अवसरों पर मां की दिनचर्या पर क्या फर्क पड़ता है सोचो और लिखो ।?
Answers
Answered by
2
Answer:
वह बच्ची दिन भर माँ के साथ उसके आगे-पीछे घूमती होगी। वह माँ के साथ रसोई में, बैठक में, शयनागार में और छत पर जाती होगी। वह एक मिनट भी चुप नहीं रहती होगी। कई तरह के सवाल उसे माँ से पूछने होते हैं। माँ तुम क्या कर रही हो? माँ तुम क्या बना रही हो? माँ ये क्या है? माँ यह कैसे होता है? रसोई में जाकर वह माँ से जिद करती होगी कि वह भी रोटी बेलेगी। बैठक में जाकर वह कहती होगी कि वही टी.वी. चलाएगी।
शयनागार में वह गंदे पैर बिस्तर पर चढ़ जाती होगी और चादर समेट देती होगी। घर भर में उसके खिलौने बिखरे पड़े रहते होंगे। छत पर जाकर वह दूर कहीं पतंग उड़ते देख माँ से उसे लाने की जिद करती होगी। रात में वह तब तक नहीं सोती होगी जब तक माँ उसके पास लेट कर उसे परियों की कहानी न सुनाए। इस प्रकार वह सारा दिन माँ को अपने में ही उलझाए रखती होगी।
Explanation: inbox
Similar questions
Math,
3 months ago
English,
3 months ago
Social Sciences,
3 months ago
Math,
7 months ago
English,
1 year ago