Hindi, asked by nandinibabu89207, 19 days ago

मां अपना 1 दिन कैसे गुजारती है कुछ मौके पर उसके दिल चाहे बदल जाए करती है जैसे मैं मानव के आ जाने पर आता है वह आज के दिन इन अफसरों पर मां के दिन चारे पर क्या फर्क पड़ता है सोचो और लिखो ​

Answers

Answered by chandanisingh1511
0

Answer:

मां अपना एक दिन बच्चे की देखभाल और घर का सारा काम करने में गुजरती है। मेहमानों के आ जाने पर वह कई तरह के व्यंजन बनाती है। उनके लिए खाने पीने का सारा प्रबंध करती है। घर में किसी के बीमार पड़ जाने पर भी उसकी सेवा करती है। समय-समय पर उसे दवाई देती है। उसकी बीमारी के अनुसार ही खाना बना कर खिलाती है। त्योहार के दिन मां की व्यस्तता बढ़ जाती है वह सारे घर की साफ सफाई करती है। कई प्रकार के व्यंजन मिठाइयां बनाती है। वह घर के सभी सदस्यों के साथ पूजा करती है। इन अफसरों पर मां पूरी तरह से व्यस्त रहती है।

Similar questions