Hindi, asked by NewswithAnanya, 9 months ago

मैं अपना गृह कार्य आप ही कर लूँगा । सर्वनाम का सही भेद है - A) पुरुषवाचक B) निजवाचक C) निश्चयवाचक D) अनिश्चयवाचक

pls answer in English if possible

Answers

Answered by abhishek172033
6

Answer:

Its Nijwachak......

Explanation:

pls like and rate my answer and follow me pls....

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

मैं अपना गृह कार्य आप ही कर लूँगा वाक्य में निजवाचक सर्वनाम है

व्याख्या:

सर्वनाम वे शब्द होते हैं जो किसी भी संख्या के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं।

जैसे राम जाता है वाक्य में राम व्यक्तिवाचक सर्वनाम है, इसकी जगह सर्वनाम का प्रयोग इस प्रकार किया जाएगा - वह जाता है। यहां राम संज्ञा शब्द की जगह वह सर्वनाम का प्रयोग किया गया है ।

हिंदी में आमतौर पर 11 सर्वनाम प्रयोग में लाए जाते हैं - मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ।

सर्वनाम के मूल रूप 6 से भेद माने जाते हैं-

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. संबंधवाचक सर्वनाम
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम वे होते हैं जो निजत्व या निजता का बोध कराते हैं। जैसे उपर्युक्त वाक्य में - "मैं अपना गृह-कार्य स्वयं कर लूंगा" में "अपना स्वयं" शब्द निजत्व का बोध करा रहे हैं।

इसके अन्य उदाहरण हैं-

  1. मैं अपने आप ही घर चला जाऊंगा।
  2. वह स्वयं आगरा से आ जाएग।
  3. तुम अपने आप भोजन बना लोगे।

अतः विकल्प (b) निजवाचक सर्वनाम सही है।

#SPJ2

Similar questions