Hindi, asked by AyanAkhtar, 4 months ago

मैं अपने माता - पिता के साथ मसूरी घूमने गया । एक दिन हम पहाड़ों की एक कंदरा के बीच से गुज़र रहे थे । हमने देखा कि वहाँ पहले से ही कॉलेज के कुछ शरारती विद्यार्थी घूम रहे थे जो कौओं और कुत्तों की आवाज़ में उस सारी कंदरा को गुंजा रहे थे । वे जैसी आवाज़ करते , वैसी ही आवाज़ दो बार उस घाटी में गूंजने लगती थी । अचानक उन लड़कों ने कहा , " तेरा सत्यानाश हो . तेरा सत्यानाश हो । " बस यही आवाज़ " तेरा सत्यानाश हो , तेरा सत्यानाश हो " बार - बार घाटी में गूंजने लगी । लड़के खुश हो रहे थे । मेरे पिता जी ने उन्हें प्यार से समझाया , “ बेटे ! जैसी ध्वनि होगी , वैसी ही प्रतिध्वनि होगी । तुम यहाँ अगर ज़ोर - ज़ोर से कहोगे - भगवान सबका भला कर , सबको सुबुद्धि दे तो यही बात प्रतिध्वनित होकर गूंज उठेगी । हम जैसा काम करते हैं , वैसा ही परिणाम दूने वेग से हम तक लौट आता है और हमें उसी हिसाब से दुख या सुख देता है । " लड़कों ने सुना और पिता जी को धन्यवाद दिया ।
क. कंदरा का क्या अर्थ है?
i. घाटी ii. गुफा
iii. चोटी iv. खाई
ख. शरारती बच्चे आवाज़े क्यों गुँजा रहे थे?
i. प्रयोग के लिए ii. मनोरंजन के लिए
iii. लोगों का ध्यान खींचने के लिए iv. हानि करने के लिए
ग. लड़के सत्यानाश की आवाज़े लगाकर भी खुश क्यों थे?
i. शत्रुओं से बदला लेने के कारण ii. शरारतें सफल होने के कारण
iii. वे सबका सत्यानाश चाहते थे iv. उन्हें दुनिया में कोई भी पसंद नहीं था
घ. पिता जी ने बच्चों को क्या समझाया ?
i. बुरी बातें न कहो ii. अच्छी बाते कहो
iii. जैसा करोगे , वैसा फल होगा iv. बुराई से बचो
ङ. गधांश का संदेश क्या है?
i. बुरे का परिणाम बुरा ii. भलाई का परिणाम भला
iii. जैसा करोगे वैसा भरोगे iv. कुछ न कुछ करते रहो|​

Answers

Answered by harshrajpoot9628
5

Answer:

1 ) gufa

2) manoranjan ke liye

3) jaisa karoge ,baisa fal hoga

jaisa karoge baisa bharoge

Answered by tanyataneja09
0

Explanation:

कृपया 500 क्वेश्चन के आंसर दीजिए

Similar questions