Hindi, asked by privatex6492, 1 year ago

मोबाईल फोन के प्रयोग पर विद्यालय मेंअधयापक और अभिभावक के बीच संवाद

Answers

Answered by Anonymous
1

संवाद

अध्यापक - मेने आपको फ़ोन करके विद्यालय में बुलाया है।यह तो आपके बच्चे ने आपको बताया ही होगा।

अभिभावक - ऐसा तो कुछ नही बताया।आप बताए क्या बात हो गयी।

अध्यापक - आपका बेटा, विद्यालय में मोबाइल फ़ोन लेकर आया था।जबकि विद्यालय में फ़ोन लाना सख्त मन है फिर भी वह फ़ोन लाया था और वह फ़ोन निकालकर छात्रों को दिखा रहा था।

अभिभावक - मेने तो फ़ोन इसलिए दिया था कि वह विद्यालय से सीधा कोचिंग पर जाता है।जिससे अगर कोई घटना अचानक हो जाती है तो वह मुझे सूचित कर दे।

अध्यापक - आपकी बात अपनी जगह सही है फिर भी हर छात्र को विद्यालय के नियम का पालन करना आवश्यक होता है।

अभिभावक - ठीक है,अब आगे से कभी भी मोबाइल फ़ोन साथ लेकर नही आएगा।

अध्यापक - ठीक है।

धन्यवाद

Similar questions