Hindi, asked by cmjatin2008, 1 month ago

मोबाईल खो जाने की सूचना देते हुए दानाधीकारि को पत्र लिखो​

Answers

Answered by XxBrainlyYashxX
31

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं आज दिनांक 05-11-2019 अपने ऑफिस के कार्य हेतु गोमती नगर से इंदिरानगर लखनऊ परिवहन की बस से जा रहा था. बस में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण किसी में मेरी जेब से मेरा फ़ोन चुरा लिया गया है. जब मैंने अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. श्रीमान जी मेरा फ़ोन Vivo company का है जिसका model number Y90 है. मेरे मोबाइल में दो सिम पड़े थे जिनका नंबर क्रमशः 94252524XX, 84596874XX है.

अतः महोदय, आपसे से विनम्र निवेदन है की मेरे मोबाइल फ़ोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करने की कृपा करे तक मैं पुनः उसी नंबर का सिम दोबारा निकलवा सकूँ. एवं श्रीमान जी से निवेदन है कि चोर को पकड़ कर मेरा फ़ोन बरामद करने का प्रयास करे जिससे मुझे मेरा चोरी हुआ मोबाइल फोए प्राप्त हो सकते. हम आपके द्वारा त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा रखते है.

सधन्यवाद.

भवदीय

मनोहर गुप्ता

गोमतीनगर सेक्टर-6

दिनांक: 05-11-2019

Similar questions