Hindi, asked by arpitpandey2929, 3 months ago

"मोबाईल सुविधा या असुविधा' विषय पर एक फीचर लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
124

मोबाईल सुविधा या असुविधा :

वुमिका : मोबाइल फोन आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सबसे बड़ा आविष्कार है। आधुनिक मोबाइल फोन कई मायनों में लैपटॉप या डिजिटल कैमरा जैसे उपकरणों की जगह ले रहि हैं। यही कारण है कि मोबाइल अब हमारे दैनिक जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

सूबिधा : आधुनिक मोबाइल फोन बेहद सक्षम हैं और एक मोबाइल अलार्म घड़ी, डिजिटल कैमरा, कैलकुलेटर, लैपटॉप, टीवी, रेडियो, टॉर्च आदि जैसे उपकरणों की जगह ले सकता है। ये सभी उपकरण हमारे हाथों की हथेली में फिट हो सकते हैं और यह है मोबाइल फोन होने का सबसे बड़ा फायदा।

असुविधा : मोबाइल फोन के कई नुकसान भी हैं। सबसे खतरनाक नुकसान मोबाइल फोन की लत है। यह लत अब जंगली आग की तरह फैल रही है और मोबाइल फोन के उपयोगकर्ताओं के बीच शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य गिरावट का कारण बन रही है। समय प्रबंधन कौशल भी इस मोबाइल फोन की लत के कारण नुकसान पहुँचा रहे हैं। यह लत विशेष रूप से कम उम्र की आबादी में देखी जाती है।

उपसंहार : उपर्युक्त चर्चा में हमें मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान के बारे में एक संक्षिप्त जानकारी मिली। विज्ञान के इस अद्भुत आविष्कार से लाभ पाने के लिए हमें केवल फायदों पर ध्यान देना होगा और नुकसान से बचना होगा।

Answered by bhatiamona
33

मोबाईल सुविधा या असुविधा' विषय पर एक फीचर लिखिए

मोबाईल सुविधा या असुविधा' यह हम पर निर्भर करता है, कि हम मोबाइल फोन का प्रयोग  को वरदान की तरह प्रयोग करते है या अभिशाप की तरह |

                 यदि हम मोबाईल को सुविधा के लिए प्रयोग करें तो मोबाइल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है| आज के समय में मोबाइल ने हमारा जीवन बहुत सरल कर दिया है| मोबाइल की वजह से हमारे सारे काम बहुत आसान कर दिया है|

          मोबाइल फोन के जरिए हम एक दूसरे से दूर हो कर बात कर सकते है | अपने विचारों को दुःख-सुख को बता सकते है | मोबाइल फोन की सहायता से हम फेस टू फेस भी बात कर सकते है | मोबाइल फोन से घर रह कर भी बिल जमा कर सकते है , टिकट बुक करवा सकते है आदि | मोबाइल फोन एक मनोरंजन का साधन भी है |  मोबाइल फोन संचार का माध्यम तो है ही, साथ ही वह घड़ी, टोर्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि की भी भूमिका निभाता है |    

                        मोबाइल का प्रयोग करके हम घर में बैठ कर व्यापार भी कर सकते है| मोबाइल में विज्ञापन भेज सकते है और लोगों के साथ संपर्क बना सकते है| यदि मोबाइल का सही से प्रयोग मोबाइल हमारे लिए सुविधा है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10018595

Mobile phone Vidyarthi ke liye Vardan ya abhishap is Vishay par 10 Din Ka diary lekhan likhiye​

Similar questions