मोबाइल फोन बच्चों के लिए अभिशाप निबंध लिखिए
Answers
Answer:
मोबाइल फोन से लाभ : वरदान
Mobile फोन अत्यंत छोटा यंत्र है जिसे व्यक्ति अपने जेब में अथवा मुट्ठी में रखकर कही भी ले जा सकता है और कभी भी कही से भी दुसरो से बात कर सकता है |
मोबाइल फ़ोन से समाचार का आदान-प्रदान सरलता से होता है और देश-विदेश में रहने वाले अपने लोगो के सम्पर्क में लगातार रहा जा सकता है |
व्यापार-व्यवसाय में यह तो लाभदायक एक सुविधाजनक है ही , अन्य क्षेत्रो में भी यह वरदान बन रहा है |
Mobile फोन से मनचाहे गाने , रिंगटोन सुनने , Gaming से मनोविनोद करने , कैलकुलेटर का कार्य करने के साथ 3GP & MP4 फॉर्मेट द्वारा मनचाही फिल्मे देखने तक अनेक लाभदायक कार्य किये जा सकते है |
आजकल स्मार्टफ़ोन अनेक कार्यो के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है जिसमे इन्टरनेट के जरिये सभी सवालों के जवाब घर बैठे मिल जाते है |
Explanation:
आधुनिक युग में Computer एवं Mobile का विशेष महत्व है | पहले तार से जुड़े हुए फोन या दूरभाष का प्रचलन हुआ , फिर मोबाइल फ़ोन का प्रसार जिसे तेजी से हुआ वह संचार-साधन के क्षेत्र में चमत्कारी घटना है | अब तो मोबाइल फोन संचार-सुविधा का विशिष्ट साधन बन गया है | प्रारम्भ में Mobile का प्रचलन कम था मोबाइल फ़ोन-सेट महंगे थे सेवा प्रदाताओं की कमी थी और सेवा-शुल्क अधिक था | लेकिन अब अनेक सेवा-प्रदाता कम्पनियाँ खड़ीं हो गयी है | Mobile फोन भी सस्ते-से -सस्ते मिलने लगे है | इस कारण अब हर व्यक्ति मोबाइल फ़ोन रखने लगा है | भारत में अब मोबाइल फोन का उत्तरोतर प्रचलन बढ़ रहा है और इसे अत्यावश्यक संचार-उपकरण के रूप में अपना रहे है |
मोबाइल फोन से लाभ : वरदान
Mobile फोन अत्यंत छोटा यंत्र है जिसे व्यक्ति अपने जेब में अथवा मुट्ठी में रखकर कही भी ले जा सकता है और कभी भी कही से भी दुसरो से बात कर सकता है |
मोबाइल फ़ोन से समाचार का आदान-प्रदान सरलता से होता है और देश-विदेश में रहने वाले अपने लोगो के सम्पर्क में लगातार रहा जा सकता है |
व्यापार-व्यवसाय में यह तो लाभदायक एक सुविधाजनक है ही , अन्य क्षेत्रो में भी यह वरदान बन रहा है |
Mobile फोन से मनचाहे गाने , रिंगटोन सुनने , Gaming से मनोविनोद करने , कैलकुलेटर का कार्य करने के साथ 3GP & MP4 फॉर्मेट द्वारा मनचाही फिल्मे देखने तक अनेक लाभदायक कार्य किये जा सकते है |
आजकल स्मार्टफ़ोन अनेक कार्यो के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है जिसमे इन्टरनेट के जरिये सभी सवालों के जवाब घर बैठे मिल जाते है |
मोबाइल फोन से हानि :अभिशाप
Mobile फोन से लाभ के साथ हानियाँ भी है | वैज्ञानिक शोध के अनुसार मोबाइल से बात करते समय रेडियो किरणें निकलती है | इससे लगातार सुनने पर काम कमजोर हो जाते है मस्तिष्क में चिढचिढ़ापन आ जाता है |
छात्रों को मोबाइल गेमिंग की बुरी लत पड़ने से उन पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है |
अपराधी प्रवृति के लोग इसका दुरूपयोग करते है जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे है |
युवाओं में Chatting और Selfie का नया रोग भी फ़ैल रहा है | इन सब कारणों से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है |
Mobile फोन दूरभाष की दृष्टि से महत्वपूर्ण अविष्कार है तथा इसका उपयोग उचित ढंग से तथा आवश्यक कार्यो के स्म्पादानार्थ किया जावे तो यह वरदान ही है लेकिन अपराधी लोगो एवं युवाओं में इसके दुरूपयोग की प्रवृति बढ़ रही है | Mobile फोन का संतुलित उपयोग किया जाना ही लाभदायक है |
Answer:
=> भूमिका :
आधुनिक युग में मोबाइल फोन सबसे उपयोगी वस्तु हो है है | आज के समय में हर एक इंसान के पास मोबाइल फोन है | मोबाइल फोन यदि वरदान है तो इससे बढ़कर अभिशाप भी है | मोबाइल फोन बहुत ही छोटा यंत्र है जिसे लोग आसानी ऐ अपने जेब में रखते हैं |
हम सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा की मोबाइल फोन हमारे लिए फोन वरदान है तो वही अभिशाप भी है | आज मोबाईल फोन का उपयोग पुरे विश्व में इतना अधिक बढ़ चूका तो ऐसे मून हमें मोबाइल फोन की पूरी जानकारी रखना आवश्यक है |
=> मोबाइल फोन वरदान (लाभ)
मोबाइल फोन से समाचार का आदान-प्रदान सफलता से होता है | देश-विदेश में रहने वाले अपनों से आसानी से कभी भी संपर्क में रह सकते हैं | यदि किसी से बात करना है और नंबर आपको याद नहीं है फिर भी हम फोन में सुरक्षित किये नंबर की सहायता से बात कर सकते हैं |
मोबाइल फोन में ब्लूटूथ की सहायता से आप आसानी से किसी दूसरे के फोन पर को फोटो, विडिओ, गाना, भेज सकते हैं | मोबाइल फोन बहुत छोटा यंत्र है जिसे व्यक्ति अपने जेब में या फिर हाथ में रखकर कहीं भी ले जा सकता है |
व्यवसाय वाले व्यक्ति और छात्रों के लिए मोबाइल फोन में मौजूद कैलकुलेटर से हिसाब जैसे जोड़ना, घटाना और गुणा भी कर सकते हैं | मोबाइल फोन में, कैलेंडर, अलार्म घडी, और नोट बुक की सुविधा है |
=> मोबाइल फोन नुकसान (अभिशाप ) :
मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडिएशन से स्वास्थ्य ख़राब हो सकती है | यदि आप वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं तो इसे दुर्घटना भी हो सकती है |
यदि कोई ऑफिस की मिटींग में उपस्थित हैं और उस समय आपका कॉल आता है तो उस समय आपका ध्यान भटकने लगता है या फिर आप परेशान हो जाते हैं |
मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल करने से कान ख़राब होता है | यदि आपसे कोई बदला लेना चाहता है तो वह फोन के कैमरा का गलत उपयोग भी कर सकता है |
मोबाइल फोन ने जहाँ हमारे लिए अनेक सुविधाएँ प्रदान की गई हैं वही कई तरह की हमारे स्वास्थ्य को हानि भी पहुँचाती है | मोबाइल फोन के कारण विद्यार्थी वर्ग के लोग पढाई पर ध्यान न देते हुए चॅटींग करना, गेम खेलना और गाना सुनने में अपना समय बर्बाद करते हैं |