मोबाइल फोन की फटने से एक व्यक्ति घायल इस पर प्रतिवेदन तैयार कीजिए
Answers
Explanation:
मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बालक घायल
5 वर्ष पहले
मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक 10 साल का बच्चा घायल हो गया। घटनाक्रम जैसीनगर के हिन्नौद गांव का है। बच्चे का नाम रवि कुर्मी पिता कमलेश कुर्मी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार रवि के बांये पैर व दांये हाथ की कलाई मेें जख्म आए हैं। परिजनों के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई वे घर पर नहीं थे। इसलिए यह जानकारी नहीं है कि बैटरी कैसे फटी। इधर अस्पताल में भर्ती रवि केवल इतना बता रहा है कि उसने बैटरी को टीनशेड में फेंककर मारा था। जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया।
गनीमत रही कि विस्फोट के समय बच्चा बैटरी से दूर था : डाॅक्टरों का कहना है कि गनीमत रही कि जिस समय बैटरी फटी होगी। यह बच्चा उससे कुछ दूरी पर रहा हाेगा। वरना उसके हाथों व पैरों में जिस तरह के जख्म आए हैं। वह अगर चेहरा, आंख या गर्दन जैसे हिस्सों में आए होते तो उसकी स्थिति गंभीर हो सकती थी।
बैटरी फटने से किसी के घायल होने का यह पहला मामला नहीं है। एक महीने पहले ही एक और बालक इसी तरह की घटना में जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। चूंकि लगभग हर व्यक्ति इस समय मोबाइल फोन और खासकर स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए दैनिक भास्कर ने बैटरी को फटने से बचाने के लिए क्या सावधानियां बरती जाएं, इस बारे में मोबाइल फोन के टैक्निकल एक्सपर्ट रमेश गुप्ता से बात की। उन्होंने यह उपाय बताए -
स्लिम स्मार्टफोन के चलन के चलते बैटरी निर्माताओं पर पतली बैटरी बनाने का दबाव बना हुआ है। इन बैटरियों में ब्लास्ट होने का खतरा भी रहता है। चार्जिंग होते समय बैटरी जागृत अवस्था में रहती है और इसके ब्लास्ट होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। इसलिए फोन को चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल न करें। बाजार में आ रही लिथियम बैटरीज जल्दी गर्म हो जाती हैं। स्मार्टफोन मेकर पतली बैटरी की चाह में इन्हीं लिथियम बैटरी इस्तेमाल करते हैं। नए जमाने के स्मार्टफोन पुराने जमाने के मोबाइल की अपेक्षा दिन रात इस्तेमाल में आते हैं। फोन खरीदते वक्त इस बात पर ध्यान दें कि आपके स्मार्टफोन के मामले में थर्मल रनअवे के खिलाफ सिस्टम लागू है या नहीं। लोग फोन को चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं । यही बैटरी के फटने का कारण बनता है। लिथियम बैटरी ओवरचार्ज करने पर ओवरहीट होते ही फट जाती है। इसलिए फोन को ओवरचार्ज न करें, रातभर चार्जर में लगाकर न भूलें। लोग स्मार्टफोन की बैटरी खराब होने पर सस्ती या लोकल बैटरी लगा लेते हैं। कुछ लोग लोकल या दूसरे फोन के चार्जर इस्तेमाल करते हैं। इससे भी बैटरी के फटने के चांस होते हैं।