Hindi, asked by bajrangdas14, 4 months ago

मोबाइल फोन के कम उपयोग की सीख देते हुए छोटी बहन को पत्र लिखना सीखआईये



Answers

Answered by 9310418171sangeeta
6

Explanation:

मेरी प्यारी छोटी बहन मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मोबाइल फोन जो है वह उसके दुरुपयोग भी बहुत है और सदुपयोग भी बहुत है आज का युग करो में कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद है और स्कूल बंद होने के कारण से हमारी पढ़ाई है वह भी चल रही है उनका तुम्हें सदुपयोग करना है ना कि दुरुपयोग और जितने फोन के सदुपयोग हो उतने ही फोन के दुरुपयोग भी है तो तुम्हें यह देखना है कि तुम क्या कर रही हो और क्या नहीं करें कि तुम्हारा फोन का दुरुपयोग करोगे तुम्हारा ही नुकसान है तुम्हारी सबसे पहला कारण उनकी ज्यादा इस्तेमाल से तुम्हारी आंखें खराब होगी और उल्टी सीधी बात होगी इसी से मैं यह कहना चाहूंगा कि तुम फोन कर कम से कम उपयोग करो और जिसने तुम्हें आवश्यकता है उतनी ही उपयोग करो मेरी प्यारी बहन

Similar questions