Hindi, asked by achintya127, 8 months ago

"मोबाइल फोन कोरोना काल में बना आत्मनिर्भरता का एक मुख्य साधन " निबंध
please fast ........?
don't answer if dont know i will report your answer...​

Answers

Answered by bhatiamona
2

"मोबाइल फोन कोरोना काल में बना आत्मनिर्भरता का एक मुख्य साधन " निबंध

यह सत्य है "मोबाइल फोन कोरोना काल में बना आत्मनिर्भरता का एक मुख्य साधन बन गया है | कोरोना काल में मोबाइल की सहायता से आज बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ जुड़े हुए है | घर में बैठ कर ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे है | आज के समय में मोबाइल मनुष्य का रोजगार का हिस्सा बन गया है | मोबाइल में एप्स के हीरे वह तरह-तरह के काम घर में बैठ कर सकता है |

         मोबाइल के आने से हमारे जीवन में बहुत कुछ आसान हो गया है | घर पर रह कर भी हम बिजली , पानी , फोन ,टीवी सब के बिल जम्मा कर सकते है |शोपिंग आसानी से कर सकते है | पढ़ाई के किसी भी विषय की जानकारी ले सकते है |

     बैंक का काम आसानी से कर सकते है | घर पर ही हम एक दुसरे को देख कर बात कर सकते है | मोबाइल की सहायता से मैं बहुत सारे दोस्तों के साथ जुड़ कर व्यापार भी कर सकते है | मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

एप्प की सहायता से हम बहुत से काम आसानी से घर पर रह कर सकते है | मोबाइल बैंकिंग एप्प , शॉपिंग एप्प , एजुकेशन एप्प आदि हमें सभी विषयों से संबंधित की सहायता से सभी काम आसानी से कर सकते है |

"मोबाइल फोन कोरोना काल में बहुत से लोगों का सहारा बना है | जिन लोगों ने इसका प्रयोग अच्छे काम के लिए यह उनके लिए आत्मनिर्भरता का एक मुख्य साधन बना है |

Similar questions