Hindi, asked by sriramdlw, 6 months ago

मोबाइल फोन के ऊपर निबंध​

Answers

Answered by kumarimanisha8219
2

Answer:

मोबाइल के फायदे

शिक्षा –

मोबाइल शिक्षा का सरल और सुगम साधन बनता जा रहा है। मोबाइल के माध्यम से अनेकों ऐसे कक्षाएं चल रही हैं , जो समाज के उत्थान में अहम योगदान रखती है। दूर – सुदूर गांव तथा शहरों में इस प्रकार की सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है। शहर में जहां यह प्रचलित रूप से कार्य कर रही है , तो गांव भी इस प्रकार की शिक्षा को अपना रहा है।

मोबाइल की सुविधा के कारण एक समय में काफी लोग जुड़ कर उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को मोबाइल के माध्यम से शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। कई बार ऐसा देखने को मिला है बाढ़ , बारिश अथवा ऐसी आपदा जो मनुष्य जीवन को प्रभावित करती है।

जिसमें पारंपरिक विद्यालय क्षतिग्रस्त हो जाते हैं , ऐसे में विद्यालय को बंद करना पड़ जाता है।

मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से आज इस प्रकार की आपदा में भी शिक्षा बाधित नहीं होती है।

वर्तमान समय में जब कोरोना वैश्विक महामारी उभर कर सामने आई है।

जिसमें सामाजिक दूरी बनाने की बात कही जा रही है , ऐसे में विद्यालय कार्यालय आदि सभी बंद किए गए हैं। जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी , ऐसे हालात में मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से उस शिक्षा को प्रभावित होने से रोका जा रहा है।

आज विद्यार्थी मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से अपने शिक्षकों के संपर्क में रहते हुए उन सभी शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं , जो विद्यालय में रहते हुए ग्रहण करते हैं। एक ही समय पूरी कक्षा के छात्र अथवा अकेले भी अपने शिक्षक से जुड़ते हैं और उस शिक्षा को हासिल करते हैं।

8 खरीदारी –

मोबाइल तथा इंटरनेट की क्रांति ने आज बाजार भी ऑनलाइन कर दिया है। अनेकों – अनेक ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध है जहां से आप अपनी खरीदारी घर बैठे कर सकते हैं। मोबाइल ने इस कार्य को और भी सुविधाजनक बना दिया है। पैसों का भुगतान भी घर बैठे ही संभव है। अनेकों ऐसे एप्लीकेशन तथा ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध है , जिसके कारण व्यक्ति उस खरीदारी का भुगतान भी कर सकता है।

ई-कॉमर्स कंपनियां आज ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दे रही है।

यह कम्पनी अनेकों ऐसे लुभावने ऑफर तथा मनमोहक वस्तुओं की बिक्री कर रहे हैं , जिसके संपर्क में व्यक्ति आता है और उस वस्तु को खरीदने के लिए बाध्य हो जाता है।

मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी काफी आसान हो गई है।

आज प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो गई है , जिसके माध्यम से ई – कॉमर्स की कंपनियां मोटा मुनाफा कमा रही है। इस व्यापार के माध्यम से पारंपरिक बाजार बर्बाद होता जा रहा है। क्योंकि आज ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए इतनी सुविधाजनक प्रक्रिया मुहैया करवा दी है , जिसके माध्यम से व्यक्ति पारंपरिक बाजार जाने की बजाय ई-कॉमर्स से सामान खरीदना पसंद करता है।

यहां पर उस ग्राहक को मनचाहा और अनेकों किस्म के सामान उपलब्धता मिल जाती हैं।

उन उत्पादों पर लुभावने ऑफर तथा छूट भी प्राप्त हो जाती है।

काफी हद तक ऑनलाइन खरीदारी अच्छी है।

यहाँ पर खरीदारी से लेकर भुगतान तक तथा उसके गुणवत्ता की भी गारंटी मिल जाती है , जोकि पारंपरिक बाजार में मिलना मुश्किल होता है।

Explanation:

मोबाइल फ़ोन के नुकसान –

समय की बर्बादी –

मोबाइल के माध्यम से आज लोग अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर रहे हैं। लोगों के पास जब कुछ कार्य करने को नहीं होता है , वह अपना समय मोबाइल के माध्यम से बर्बाद करते हैं। उस समय में वह चाहे तो कुछ ज्ञान अर्जित कर सकते हैं , अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

किंतु नहीं वह मोबाइल के माध्यम से अपना समय बर्बाद करते हैं।

मोबाइल पर एक के बाद एक लुभावने वीडियो , फोटो अथवा अश्लील फोटो तथा वीडियो भी व्यक्ति के सामने आता जाता है।

जिसके झांसे में वह व्यक्ति फसता है और उन्हें घंटों बैठकर देखा करता है।

जिसके कारण वह अपने जीवन का बहुमूल्य समय इन सभी गतिविधियों में बर्बाद कर देता है।

यह जीवन में उसके किसी काम का नहीं होता।

लेकिन यह उस व्यक्ति को तब समझ आता है , जब जीवन में उसे निराशा हाथ लगती है।

तब वह बैठकर अपने कर्म को दोष देता है।

3 आदत –

मोबाइल फोन आज व्यक्ति की आदत बन गई है।

कोई भी व्यक्ति मोबाइल के बिना अपने आप को अधूरा मानने लगता है।

अगर कुछ देर व्यक्ति अपने मोबाइल से दूर रहे तो , उसका मन नहीं लगता।

उसे जग सूना प्रतीत होता है जैसे उसका कुछ बहुमूल्य चीज उससे दूर हो गया हो।

व्यक्तियों ने इसे अपने आदत में शामिल कर लिया है।

चाहे वह खाना खा रहे हो , या फिर किसी व्यक्ति से बात कर रहे हो।

उनका ध्यान सदैव अपने मोबाइल फोन पर ही होता है।

पूर्व समय में जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करता था , लोग मानसिक रूप से स्वस्थ भी होते थे और उनका सामाजिक रूप से भी विकास ठीक प्रकार से हुआ करता था।

आज वह सब मोबाइल की आदत ने छीन लिया है।

मोबाइल की आदत एक जटिल बीमारी बनती जा रही है।

लोगों को समय रहते हुए इसे बदलना चाहिए और इससे छुटकारा पाना चाहिए , अन्यथा भविष्य में इससे छुटकारा पाने के लिए विशेषज्ञों के पास जाने की आवश्यकता पड़ेगी।

Similar questions