Hindi, asked by Saymekrish, 11 months ago

मोबाइल फोन पर निबंध लिखिए plz write the best essay I need it asap plzzzzzz​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

मोबाइल फोन के उपयोग से लाभ – Advantages of Mobile Phone in Hindi

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –

(1) बात करने के लिए सुगम – मोबाइल फोन के कारण हम दुनिया के अगर किसी भी कोने में हो तो भी हम किसी से भी बात कर सकते है. इसको कहीं पर भी ले जाया जा सकता है और वजन में हल्का और साइज में छोटा होने के कारण हम इसको अपनी पैंट की जेब में रखकर आसानी से कहीं भी घूम सकते है.

(2) मनोरंजन का साधन – मोबाइल फोन बात करने के साथ-साथ मनोरंजन का भी साधन है इसमें हम वीडियो देख सकते हैं गाने सुन सकते हैं पूरी दुनिया के समाचार पत्र पढ़ सकते है और अन्य जानकारियां भी ले सकते है.

(3) सुरक्षा के लिए उपयोग – जैसे-जैसे दुनिया में आबादी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही बेरोजगारी और भुखमरी भी बढ़ रही है इसके कारण कई लोग दूसरे लोगों पर हमला करते है और उन्हें मारने की कोशिश करते है इन सब से बचने के लिए स्मार्टफोन में आजकल नए तरह के एप्लीकेशन आने लगे है जिनसे एक बटन दबाने से पुलिस और परिचितों तक उसकी लोकेशन के साथ सूचना पहुंच जाती है.

वर्तमान में बलात्कार और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाने लगा है.

(4) इंटरनेट चलाने का अच्छा साधन – मोबाइल फोन पर हम आसानी से कहीं भी कभी भी इंटरनेट चला सकते हैं जिसकी सहायता से हम पूरी दुनिया भर की जानकारी हमारे मोबाइल में देख सकते है.

(5) व्यापार को बढ़ाने में सहायक – वर्तमान में पूरी दुनिया का व्यापार लगभग मोबाइल फोन से ही चल रहा है इसके कारण एक व्यापारी दूसरे व्यापारी से चंद मिनटों में ही कोई भी सौदा कर सकता है और अपने व्यापार को दुगनी गति से बढ़ा सकता है.

वीडियो और फोटोग्राफी करने के लिए – पुराने जमाने में अगर हमें वीडियो और फोटो खींचने होते तो हम एक फोटोग्राफर को बुलाते थे या फिर हमें बहुत ही पैसा खर्च करके एक बड़ा भारी कैमरा खरीदना पड़ता था लेकिन अब मोबाइल फोन की सहायता से हम कितनी भी फोटो खींच सकते हैं और वीडियो बना सकते है.

इसके लिए हमें किसी भी फोटोग्राफर की जरूरत नहीं है साथ ही इन वीडियो और फोटो को हम कहीं पर भी सेव करके रख सकते हैं और भविष्य में जरूरत पड़ने पर ही ने फिर से देख सकते है.

(6) कमाई का साधन – आजकल मोबाइल फोन कमाई का साधन भी बन गया है कई युवा लोग इससे वीडियो बनाकर एप्लीकेशन बनाकर और अन्य प्रकार की गतिविधियां कर कर कमाई कर रहे है खासकर आजकल के युवा मोबाइल से वीडियो बनाकर यूट्यूब जैसी वेबसाइटों पर अपलोड करते है जहां से उनको कुछ आय प्राप्त होती है.

(7) बैंकिंग की सुविधा – वर्तमान में हमें किसी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है अगर हमें कोई वस्तु खरीदनी होती है तो हम मोबाइल फोन की सहायता से ही लेन देन कर सकते है इसलिए एक प्रकार से माना जाए तो पूरा बैंक ही मोबाइल में आ गया है.

मोबाइल फोन के दुष्परिणाम – Disadvantages of Mobile Phone in Hindi

मोबाइल फोन के जितने लाभ हैं वर्तमान में उतने ही इसके दुष्प्रभाव भी बढ़ते जा रहे है जिस पर अगर जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में हमें घातक परिणाम देखने को मिल सकते है.

(1

Similar questions