Hindi, asked by StuddyAdda, 2 months ago

मोबाइल फोन से होने वाले लाभ तथा हानि के पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचार 10-10 लाइनों में लिखिए।​

Answers

Answered by rajrajput9797
2

Answer:

मोबाइल से हमारे आंखो की रोशनी कम हो जाती हैं। और एक मोबाइल का यह भी लाभ हैं की, हम चाहे कहा भी हो हम एक दूसरे से बात कर सकते हैं और मोबाइल हमारे बहुत ज्यादा काम आ सकते हैं ।

Answered by Cheenu21
9

Answer:

लाभ

✍मोबाइल फोन ने लोगो को, लोगो से जोड़ा है, इसके ✍माध्यम से हम बिना किसी के पास जाये उससे बात कर सकते है।

✍मोबाइल फोन का उपयोग केलकुलेटर के रूप में भी जाता है।

✍इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है।

✍ फ़ोटोग्राफ़ी में भी इसका उपयोग किया जा सकता है, आजकल फ़ोन में अच्छी क्वालिटी के कैमरे आ रहे है।

✍मोबाइल फ़ोन कंप्यूटर में होने वाले लगभग सभी कार्य कर सकता है।

✍इसका उपयोग हम कही भी कभी भी कर सकते है।

मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट को सक्रिय करके हम इसके द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी अर्जित कर सकते है।

✍आज मोबाइल फोन का उपयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी किया जाने लगा है, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इसके एक बटन दवाते ही परिचितों के पास संदेश पहुंच जाता है और जिसे वे लोग उसे बचाने के लिए जल्दी पहुंच सकते है।

✍किसी भी स्थान पर पहुचने के लिए भी इसका मैप उपयोग में लाया जा सकता है, जो हमे करेंट लोकेशन बताता है और अपने गंतव्य तक पहुचने का रास्ता भी दिखता है।

✍आज व्हाट्सएप फेसबुक आदि ऐसे एप है, जिनके माध्यम से हम नए दोस्त बना सकते है और साथ ही अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जुड़े रह सकते है। जिससे हम हर पल की जानकारियों सभी लोगों को एक साथ दे सकते है।

Explanation:

हानी

✍मोबाइल फ़ोन से जितने लाभ हुए उतने ही नुकसान भी हुए हैं, लोग इसका इस्तेमाल हर जगह करने लगे है। आज लोग ज्यादातर अपना समय मोबाइल चलाने में ही व्यतीत करते, इसके कारण उनकी आँखें कमजोर हो जाती है और साथ ही बच्चों को कम उम्र में मोबाइल दिए जाने के कारण उनका मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता है।

मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट उपलब्ध होने के कारण बच्चों को इससे गलत जानकारियाँ भी मिल सकती है, जिसके कारण उनका स्वभाव बिगड़ सकता है।

✍आजकल मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग करने से लोगों को इसकी लत लग गई है, वह बार-बार बिना किसी काम के भी इसका इस्तेमाल करते रहते है। इनके लक्षणों के बारे में बात करें तो तो लगभग 67% मोबाइल फ़ोन को इस्तेमाल करने वाले लोग घंटी बजने, नए मैसेज आने, नया नोटिफिकेशन आने पर भी अपना मोबाइल बार बार चेक करते है। मोबाइल फोन में अगर नेटवर्क नहीं होता है तो वह गुस्सा होते है, और चिड़चिड़ापन का शिकार हो जाते है।

अत्यधिक मोबाइल का उपयोग लोगो में तलाक का कारण बन रहा है, क्योंकि आज अधिकतर लोग एक दूसरे से बातचीत नहीं करते है और एक दूसरे को समय भी नहीं देते है, क्योंकि वो समय मिलते ही मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने लगते है। जिस कारण वर्तमान में मोबाइल फोन तलाक की वजह भी बन रहा है।

✍इसके ज्यादा इस्तेमाल के कारण सिर दर्द और चिड़चिड़ापन की भी शिकायत रहने लग जाती है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा घातक सिद्ध होता है।

इसके उपयोग से लोगो में याददाश्त कमजोर होने की शिकायत आ रही है, क्योंकि हम सब कुछ इसी में सेव करके रखते हैं, और याद करने की कोशिश ही नही करते, जिस कारण धीरे-धीरे हमारी याददाश्त कमजोर होने लग जाती है, और कुछ समय बाद हमें एक 10 अंकों का मोबाइल नंबर भी याद नहीं रह पाता है।

✍लगातार अघिक समय तक मोबाइल फ़ोन का उपयोग हमारी आँखों को नुक्सान पहुँचाता है, जिसकी वजह से लोगो में अंधापन की शिकायत हो रही है।

✍ लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल इतना करते है, जिसके कारण वाहन चलाते समय, सड़क पर चलते समय या फिर कोई कार्य करते समय भी इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। जिसके कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही है जिनमें से ज्यादा वाहन दुर्घटनाएँ हो रही है। क्योंकि लोग फोन पर बातें करते रहते है जिसके कारण उनका ध्यान सड़क पर से हट जाता है और एक्सीडेंट हो जाते है।

✍सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है, आज के बच्चे किसी खिलोनो की ज़िद ना करके मोबाइल फ़ोन की ज़िद करते है, अक्सर अभिभावक बच्चों की ज़िद पर मोबाइल दिला देते हैं, लेकिन वे यह नहीं देखते कि बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे है और उसका इस्तेमाल किस प्रकार से कर रहे है। एक रिसर्च के अनुसार वर्तमान में 78% बच्चे 4 घंटे से ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके कारण 14% बच्चों को सिरदर्द, अनिद्रा, चक्कर आना जैसी बीमारियाँ हो गई है।

✍आजकल युवा वर्ग के लोग दिन भर मोबाइल फोन से तेज आवाज़ में गाने सुनते रहते हैं या फ़ोन पर घंटो बातें करते है, जिसके कारण उनके सुनने की शक्ति कम हो रही है और कुछ लोग तो इसके कारण बहरेपन का भी शिकार हो गए है।

Similar questions