Hindi, asked by Mayanksinhal, 1 year ago

मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा
1 भूमिका
2 आवश्यक अंग
3 ढेरों सुविधाएं
4 दूसरों के लिए खतरा
5 उपसंहार

Answers

Answered by shailajavyas
27
तेजी से बदलती दुनिया में संचार क्षेत्र में चमत्कारिक परिवर्तन हुए हैं । इन्हीं परिवर्तनों के कारण कई प्रकार की भौतिक सुविधाओं का विकास हुआ है । इसी कड़ी में एक परिवर्तन मोबाइल सेवा का भी है। मोबाइल फोन त्वरित संप्रेषण का मुख्य साधन है । मोबाइल लोगों के लिए एक आवश्यकता की वस्तु बन गया है इस सुविधा का उपयोग करने के बाद इसके बिना रहना लोगों को रास नहीं आता अर्थात मोबाइल के बगैर व्यक्ति को अधूरेपन का एहसास होता है। मानव का जीवन इस सेवा से कई पहलुओं में आसान हुआ है इसीलिए मोबाइल के बगैर प्रत्येक व्यक्ति को असुविधा भी होती हैं।
वर्तमान में मोबाइल फोन में इतनी सुविधा आ गई है कि प्रयोग करने वाला सारा दिन व्यस्त रहता है SMS रेडियो खेल कैमरा टेप रिकॉर्डर तथा कई सारी एप्लीकेशन और वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट भी मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाता है । जिससे लोगों को अपने कार्य संपादित करने में बहुत आसानी होती है ।यही कारण है कि आज प्रत्येक हाथ में मोबाइल है । वैज्ञानिक खोजों के कारण इसकी उपलब्धता आम आदमी के बस में हो गई है यही कारण है कि आज सभी के हाथ में मोबाइल है ,समाज का छोटे से छोटा तबका भी मोबाइल से वंचित नहीं है हम इसके जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहे और सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शारीरिक सभी पहलुओं की जानकारी से अद्यतन रहे । इसमें मोबाइल की बहुत बड़ी भूमिका है वर्तमान में मोबाइल फोन में इतनी सुविधाएं आ गई है कि प्रयोग करने वाला सारा दिन वीडियो खेल, कैमरा ,टैप रिकॉर्डर तथा कई सारी एप्लीकेशन और wifi के माध्यम से इंटरनेट भी मोबाइल पर उपलब्ध कर लेता है जिससे लोगों को अपने कार्य संपादित करने में बहुत आसानी होती है यही कारण है कि आज प्रत्येक हाथ में मोबाइल है । आज इंतजार का जमाना नहीं है लोगों के पास समय बहुत कम है आज छुट्टी पत्रिका भी काम मोबाइल के माध्यम से ईमेल कैसे होता है के द्वारा होता है धीरे-धीरे यह सेवा सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय बन गई है बच्चे बूढ़े युवा महिला हर किसी की जेब में या हाथ में मोबाइल सुनाई या दिखाई देता है।
सुविधाओं के साथ साथ असुविधाएं भी आती है आजकल तो हर चीज ऑनलाइन मिलने लगी है और प्रतिष्ठित वर्ग इसमें बड़ी बड़ी कंपनियों के ऑफर्स में फंसकर कर अपना समय वह पैसा दोनों बर्बाद करते हैं । युवा-पीढ़ी चैटिंग के माध्यम से अपना समय अध्ययन के अपेक्षा इसमें लगाती हैं । आज कई तरह की साइट्स आ गई है जो सब नए-नए एप्लीकेशंस के माध्यम से मोबाइल फोन में ही अपने उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं । इस तरह मोबाइल फोन के द्वारा हमारी जरूरतों के साथ-साथ हमें कई परेशानियां भी उठानी पड़ती है ।फोटो खींचने की चाहत में मोबाइल से सेल्फी खींचने का जो शौक़ युवा पीढ़ी को लगा है उसमें कई खतरनाक हादसे भी हुए हैं जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठे । इसके अतिरिक्त मोबाइल से ऐसी अदृश्य किरणें निकलती हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त नहीं है ,तथा वातावरण में जाने वाली किरणें पशु पक्षियों को भी प्रभावित करती है यही कारण हैं कि वे कम हो गये हैं । कई शहरों में तो गौरय्या की चहचहाहट सुनाई भी नहीं देती। इससे मधुमक्खियाँ भी कम होने लगी है ।इस तरह मोबाइल से जाने अनजाने प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है । वैज्ञानिक खोजों के आधार पर पता चला है की मोबाइल से हृदय पहले तथा शरीर के अन्य अंगों पर भी दूरगामी नुकसानदायक परिणाम ही होते हैं।
मोबाइल का प्रयोग यदि विवेक पूर्ण ढंग से किया जाए तो इसके द्वारा हमें लाभ मिलेगा। इसका प्रयोग आवश्यक्ताओं के अनुसार ही करना चाहिए ,अन्यथा इसके दुष्परिणाम मानव समाज को ही भुगतने पड़ेंगे हमें यह सदा स्मरण में रखना चाहिए कि मोबाइल एक यंत्र है उसे अपनी आदत नहीं बनानी चाहिए।
Answered by devrajpbt
2

तेजी से बदलती दुनिया में संचार क्षेत्र में चमत्कारिक परिवर्तन हुए हैं । इन्हीं परिवर्तनों के कारण कई प्रकार की भौतिक सुविधाओं का विकास हुआ है । इसी कड़ी में एक परिवर्तन मोबाइल सेवा �ा भी है। मोबाइल फोन त्वरित संप्रेषण का मुख्य साधन है । मोबाइल लोगों के लिए एक आवश्यकता की वस्तु बन गया है इस सुविधा का उपयोग करने के बाद इसके बिना रहना लोगों को रास नहीं आता अर्थात मोबाइल के बगैर व्यक्ति को अधूरेपन का एहसास होता है। मानव का जीवन इस सेवा से कई पहलुओं में आसान हुआ है इसीलिए मोबाइल के बगैर प्रत्येक व्यक्ति को असुविधा भी होती हैं।

वर्तमान में मोबाइल फोन में इतनी सुविधा आ गई है कि प्रयोग करने वाला सारा दिन व्यस्त रहता है SMS रेडियो खेल कैमरा टेप रिकॉर्डर तथा कई सारी एप्लीकेशन और वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट भी मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाता है । जिससे लोगों को अपने कार्य संपादित करने में बहुत आसानी होती है ।यही कारण है कि आज प्रत्येक हाथ में मोबाइल है । वैज्ञानिक खोजों के कारण इसकी उपलब्धता आम आदमी के बस में हो गई है यही कारण है कि आज सभी के हाथ में मोबाइल है ,समाज का छोटे से छोटा तबका भी मोबाइल से वंचित नहीं है हम इसके जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहे और सामाजिक राजनीतिक आर्थिक शारीरिक सभी पहलुओं की जानकारी से अद्यतन रहे । इसमें मोबाइल की बहुत बड़ी भूमिका है वर्तमान में मोबाइल फोन में इतनी सुविधाएं आ गई है कि प्रयोग करने वाला सारा दिन वीडियो खेल, कैमरा ,टैप रिकॉर्डर तथा कई सारी एप्लीकेशन और wifi के माध्यम से इंटरनेट भी मोबाइल पर उपलब्ध कर लेता है जिससे लोगों को अपने कार्य संपादित करने में बहुत आसानी होती है यही कारण है कि आज प्रत्येक हाथ में मोबाइल है । आज इंतजार का जमाना नहीं है लोगों के पास समय बहुत कम है आज छुट्टी पत्रिका भी काम मोबाइल के माध्यम से ईमेल कैसे होता है के द्वारा होता है धीरे-धीरे यह सेवा सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय बन गई है बच्चे बूढ़े युवा महिला हर किसी की जेब में या हाथ में मोबाइल सुनाई या दिखाई देता है।

सुविधाओं के साथ साथ असुविधाएं भी आती है आजकल तो हर चीज ऑनलाइन मिलने लगी है और प्रतिष्ठित वर्ग इसमें बड़ी बड़ी कंपनियों के ऑफर्स में फंसकर कर अपना समय वह पैसा दोनों बर्बाद करते हैं । युवा-पीढ़ी चैटिंग के माध्यम से अपना समय अध्ययन के अपेक्षा इसमें लगाती हैं । आज कई तरह की साइट्स आ गई है जो सब नए-नए एप्लीकेशंस के माध्यम से मोबाइल फोन में ही अपने उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं । इस तरह मोबाइल फोन के द्वारा हमारी जरूरतों के साथ-साथ हमें कई परेशानियां भी उठानी पड़ती है ।फोटो खींचने की चाहत में मोबाइल से सेल्फी खींचने का जो शौक़ युवा पीढ़ी को लगा है उसमें कई खतरनाक हादसे भी हुए हैं जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा बैठे । इसके अतिरिक्त मोबाइल से ऐसी अदृश्य किरणें निकलती हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त नहीं है ,तथा वातावरण में जाने वाली किरणें पशु पक्षियों को भी प्रभावित करती है यही कारण हैं कि वे कम हो गये हैं । कई शहरों में तो गौरय्या की चहचहाहट सुनाई भी नहीं देती। इससे मधुमक्खियाँ भी कम होने लगी है ।इस तरह मोबाइल से जाने अनजाने प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है । वैज्ञानिक खोजों के आधार पर पता चला है की मोबाइल से हृदय पहले तथा शरीर के अन्य अंगों पर भी दूरगामी नुकसानदायक परिणाम ही होते हैं।

मोबाइल का प्रयोग यदि विवेक पूर्ण ढंग से किया जाए तो इसके द्वारा हमें लाभ मिलेगा। इसका प्रयोग आवश्यक्ताओं के अनुसार ही करना चाहिए ,अन्यथा इसके दुष्परिणाम मानव समाज को ही भुगतने पड़ेंगे हमें यह सदा स्मरण में रखना चाहिए कि मोबाइल एक यंत्र है उसे अपनी आदत नहीं बनानी चाहिए।

Similar questions