मोबाइल फ़ोन के लाभ और हानियाँ पर निबंध लिखिए
Answers
Answer:
मोबाइल फ़ोन के लाभ एवं हानियां
मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन के लिए लाभदायक भी हैं एवं नुकसानदायक भी हैं। अगर हम इसको अच्छे चीज़ यानी पढ़ाई के लिए या फिर किसी ज़रूरी चीज़ जान ने के लिए इस्तेमाल करें तो ये हमारे लिए बेहत लाभदायक होगी। परंतु आज कल के ज़्यादा तर बच्चे इस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके वजे से यह हानिकारक भी साबित हो रहा है।
यह हमारे ऊपर है कि हम इसे कैसे इस्तेमाल करें कि हमे इससे फायदे प्राप्त हो। हमें इसका गलत इस्तेमाल करके गलत मार्ग पर नहीं जाना चाहिए। हम चाहे तो इसका इस्तेमाल करके परीक्षा में अच्छे अंक भी ला सकते है। जैसे इस कोरोना के वक्त हमारा सबसे प्रमुख साथी मोबाइल ही बन चुका है।
अतः हमें जितना हो सके इससे ज्ञान की चीजें सीखनी चाहिए जिससे भविष्य में हमे लाभ पोहुंचे।
Hi. Please mark me as brainliest.......