Hindi, asked by Krishnamathur45, 1 year ago

मोबाइल फ़ोन की शैक्षणिक उपयोगिता

Answers

Answered by Vasu01
23
मोबाइल फोन का मुख्य उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में यह है कि वे समस्या जो हम सरल नहीं कर सकते उन समस्याओं को मोबाइल फोन में इंटरनेट की सहायता से हल किया जा सकता है।।
Answered by Priatouri
13

मोबाइल फोन संचार का एक माध्यम है मोबाइल फोन के कई फायदे हैं । यह ना केवल बात संचार का एक माध्यम है अपितु इससे हमें कई प्रकार का ज्ञान भी प्राप्त होता है। एक विद्यार्थी के लिए भी मोबाइल फ़ोन बहुत महत्वपूर्ण है इसकी एक विद्यार्थी के जीवन में शैक्षणिक उपयोगिता के संदर्भ में चर्चा की जा सकती है। एक विद्यार्थी अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट की सहायता से एक ही विषय पर विभिन्न जगहों से पढ़ सकता है। इसका अर्थ यह हुआ कि वह यूट्यूब मौजूद कई सारे वीडियो को एक ही विषय और एक ही पाठ पर बने वीडियो देखकर उस विषय के बारे में काफी अधिक धन प्राप्त कर सकता है और सब की सहायता से अपने लेखन को काफी हद तक सुधार सकता है । इसके अलावा मोबाइल फोन की सहायता से वह कुछ ऐसे किताबों को जो अभी तक छपी नहीं है लेकिन काफी जरूरत थी आवश्यकता की है को आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकता है।

Similar questions