Hindi, asked by sumitsaigal73, 11 months ago

मोबाइल के गलत बिल में सुधार के लिए मोबाइल कंपनी के अधिकारी को पत्र लिखे​

Answers

Answered by bhatiamona
4

मोबाइल के गलत बिल में सुधार के लिए मोबाइल कंपनी के अधिकारी को पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड महोदय मेरा नाम रमन कुशवाहा है। मैं वोडाफोन का मोबाइल सिम प्रयोग करता हूँ। मेरा मोबाइल नंबर 9876 543 210 है। मेरे मोबाइल का औसतन बिल एक हजार रुपए के अंदर आता है, लेकिन पिछले दिनों आपकी कंपनी द्वारा मुझे 4000/- का बिल भेजा गया जबकि मैं जितना मोबाइल अन्य महीनों में यूज करता हूं उतना ही मैंने इस महीने में भी किया था। मुझे बिल में कुछ गलतियां नजर आ रही है। कृपया  इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करके बिल में सुधार करके बिल को पुनः भेजें।

धन्यवाद,

रमन कुशवाहा,

सैनी नगर,

आगरा (उ.प्र.)

Similar questions