मोबाइल के लाभ और हानि
Answers
Explanation:
मोबाइल फोन आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। मनुष्य पुरी तरह से इस पर निर्भर हो चुका है। मोबाइल फोन के प्रचलन को लगभग 20 साल हो गए है। लगातार इसमें बहुत से बदलाव किए गए है। कभी दिखने में तो कभी सुविधाओं में पुराने समय में टैलीफोन को प्रयोग किया जाता था जिसे एलैगजेंडर ग्राहम बैल ने खोजा था लेकिन वह एक स्थान पर ही रखा जाता था। उसके बाद मारटीन कुपर ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया ताकि उसे जेब में आसानी से ले जाया सके। मोबाइल फोन की खोज इसलिए की गई थी ताकि सुचना का आदान प्रदान आसानी से हो सके और लोगों को सुचना के लिए लंबे समय तक चिठ्ठियों का इंतजार न करना पड़े।
जहाँ मोबाइल के इतने सारे लाभ है वहीं हानियाँ भी है। मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से आँखे खराब हो जाती है। बच्चों को कम उमर में ही फोन देने से वो गलत कामों की ओर आकर्षित हो जाते है। मोबाइल फोन के कारण साईबर कराईम की संख्या बढ़ रही है। मोबाइल फोन को अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो वह बहुत ही उपयोगी है लेकिन दुरूपयोग से हम और हमारा समाज अनेकों मुसीबतों में फस सकते है।
Answer:
मोबाइल फोन के लाभ – Mobile Phone ke Labh
मोबाइल फोन के लाभ – Mobile Phone ke Labh(1) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है. (2) मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है. (3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है. (4) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है.