Art, asked by salvekajal918, 2 days ago

मोबाइल की प्रति अपनी दीवानगी विषय पर अपने विचार चलते पन्ना शब्दों में लिखो​

Answers

Answered by LovelyArmy217
1

Answer:

मोबाइल ने आज संचार के साधनों में क्रांति ला दी है । पहले लोगों के पास तो फोन ही नहीं होते थे । फोन केवल पैसेवालों के पास या सरकारी अधिकारीयों के पास होते थे | आज मोबाइल घर - घर पहुँच गया है । बड़े से लेकर छोटे तक सभी जेब में मोबाइल डालकर घूम रहे हैं | यद्यपि मोबाइल ने हमें बड़ी सुविधाएँ प्रदान की हैं , किंतु इसके बहुत दुष्परिणाम भी हो रहे हैं | कार चलाते समय , बाइक चलाते समय लोग मोबाइल पर बात करते हैं , परिणाम स्वरुप दुर्घटनाए हो जाती हैं | आजकल लोग कान में ' इयर फोन लगाकर गाना सुनते हैं , जिससे उन्हें कुछ सुनाई नहीं देता , परिणामस्वरूप ट्रैन से तथा सड़क पर मोटरों से दुर्घटनाएँ होती हैं | अब लोगों में सेल्फी का शौक जागा है | लोग खतरनाक जगहों पर जाकर सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं । मोबाइल से बहुत - से लाभ हैं किंतु उसका उपयोग सावधानी से करना चाहिए

hope the answer will help u

Similar questions