मोबाइल के दुष्परिणाम पर नुक्कड़ नाटक लिखीये
Answers
Answer:
कैंब्रिज एकेडमी का वार्षिकोत्सव विगत दिवस मिलन महल में हुआ। मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष ममता जोशी थी। अध्यक्षता पं. छोटू शास्त्री ने की। विशेष अतिथि अभिभाषक एवं सदस्य राधेकृष्ण, मोहन पाठक थे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसमें कन्या भ्रूण हत्या, सेव वाॅटर, मोबाइल के साइड इफेक्ट तथा भारतीय संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य गीत को खूब पंसद किया।
विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल के साइड इफेक्ट पर आधारित एक सुंदर प्रस्तुति दी। जिसके अंतर्गत चलते विवाह समारोह मे दूल्हे का अचानक मोबाइल पर बात करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना, आॅपरेशन के समय डाॅक्टर का मोबाइल पर बात करना एवं मातम में भी मोबाइल के उपयोग को हास्य रूप मे प्रस्तुत कर बच्चों ने मोबाइल के दुष्प्रभाव को दर्शाया। इस प्रस्तुति को देख श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए एवं प्रस्तुति को सराहा। कक्षा 7वीं के विद्यार्थी गौरव लेडगाया को राज्य स्तरीय व राष्ट्र स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर व कक्षा 5 वीं की छात्रा मोहिनी वसुनिया को संस्कार भारती द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय कि ओर से अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया संचालन शिक्षक अनिल उथानसिंह, हिमांशु वर्मा, छात्रा पायल जाट तथा सलोनी जाट ने किया। आभार संस्था संचालक विपिन त्रिवेदी व प्राचार्या मोनिका त्रिवेदी ने माना।
धार. क्रेंबिज स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति देते विद्यार्थी।