मोबाइल के विज्ञापन के लिए एक आकर्षक नारा लिखें
Answers
आज कल की दुनिया पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है
और हर कोई किसी न किसी स्तर पर अपना समय अधिकतर डिजिटल से जुड़े हुए कामों में व्यतीत कर रहा है।
और डिजिटल से जुड़ने के लिए लोगों को सबसे आसान और सुविधाजनक माध्यम बन रहा है मोबाइल और यही कारण है कि मोबाइल कंपनियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं दुनिया के बाजारों में दबदबा कायम करने के लिए।
और इसमें सबसे कारगर साबित होता है एक टैगलाइन
तो आइए जानते हैं मोबाइल के विज्ञापन के लिए कुछ टैगलाइन---------
1)- नए दौर का नया साथी, मोबाइल है आपका
डिजिटल साथी।
मोबाइल के विज्ञापन के लिए एक आकर्षक नारा लिखें
मोबाइल फोन जब से आया है जीवन में ने रंग लाया है |
मोबाइल को बनाओ अपना दोस्त और इसका हमेशा करो सदुपयोग|
बदलती दुनिया में साथ दिया है मोबाइल ने ,
घर में रहकर भी काम आसन करवाया है मोबाइल ने
दूर रह कर भी आज जोड़ा कर रखा है मोबाइल ने |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/19931151
2. निम्नलिखित वस्तुओं के विज्ञापन के लिए एक-एक आकर्षक नारा लिखने का प्रयास कीजिए - phone,geometry box,brush