Music, asked by ram9716987428, 15 days ago

मोबाइल मोबाइल के लाभ और हानि पर 280​

Answers

Answered by shardasupriya95
7

Answer:

विश्व में मोबाईल फोन मनुष्य को एक दूसरे से जुड़े रहने के तरीके के पूरी तरह से बदल दिया है | मोबाईल फोन के बिना मनुष्य एक पल भी नहीं रह सकता है और नहीं अपने कार्य को पूरा कर सकता है | दोस्तों यदि आप मोबाईल फोन उपयोग करते हैं, तो यह भी ध्यान रखना चाहिए की मोबाइल फोन के लाभ और हानि क्या-क्या है |

आज के समय में मोबाईल फोन हर किसी का जरुरत सा बन गया है | मोबाइल फोन से लोग गेम खेलने , पिक्चर देखने , फोटो खींचने , संगीत सुनने और विडियो बनाने के साथ ही व्यक्ति का मनोरंजन हो जाता है | लेकिन मोबाइल फोन से जितना लाभ है वही मोबाईल फोन से अनेक हानि भी है |मोबाइल की सहायता से हम घर बैठे, ऑफिस, या कहीं से भी आसानी से बात कर सकते हैं | मोबाइल फोन में ढेर सारा डेटा हम अपने साथ लेकर चल सकते हैं | मोबाईल फोन आपके रिश्तेदार तथा सगे सबंधियों से जुड़े रहने में भी सहायता करती हैं | मोबाइल फोन के जरिये किसी भी दुर्घटना या आपातकालीन में आप अपने परिवार और पोलिस को फोन कर सकते हैं |

मोबाइल फोन के बिना कोई भी अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता है | मोबाइल फोन सभी लोगों के लिए बहुत ही बहुत ही महत्वपूर्ण है | आज के समय में मोबाइल फोन किसी भी व्यक्ति के पास आसानी से देखा जाता है | मोबाइल फोन का उपयोग सबसे अधिक व्यापार के क्षेत्र में किया जाता है |यदि किसी की अचानक से तबीयत ख़राब होती है तो तुरंत डॉक्टर को बुलाने के लिए मोबाइल फोन बहुत ही मददगार बनता है | मोबाईल फोन में मौजूद गूगल मैप हमारी सहायता करती है |

मोबाइल फोन से होनेवाली हानि

आज के समय में किसी के पास समय नहीं होता जिसके कारण लोग वाहन चलाते समय फोन पर बाते करते रहते हैं | इससे सड़क पर होनेवाली दुर्घटना का कारण मोबाइल फोन ही बनता है |

आज के समय में सभी, बच्चे और युवा मोबाइल फोन के कारण लोग दिन-भर गेम खेलते हैं, फेसबुक चलाते हैं और चॅटींग करते हैं | जो उनके भविष्य गलत साबित होता है |

मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है | जिससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती है | जैसे नींद नहीं आना, अधिक टेंशन होना, रक्त कैंसर आदि | मोबाईल फोन के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं |निष्कर्ष :

मोबाईल फोन की डिस्प्ले लाइट आँखों पर पड़ती है जिससे आँखे खराब हो सकती है | कुछ लोग मोबाईल फोन को रात भर चलाते रहते हैं जिसके कारण नींद में कमी देखी जाती है | इस पृथ्वी पर जहाँ मनुष्य को लाभ होता है वही उसी चीज से हानि भी होती है |

Answered by Sujeetkuverma
2

Explanation:

मोबाइल फोन के लाभ – Mobile Phone ke Labh

(1) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है. (2) मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है. (3) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है. (4) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है.

Similar questions