मोबाइल फ़ोन विज्ञापन पर नारा
Answers
Answer:
Concept:
अंग्रेजी भाषा के Advertising के शब्द की उत्पत्ति लैटिन के Advertere शब्द से हुई है, जिसका आशय मोड़ने से होता है। व्यावसायिक तौर पर Advertising शब्द का अर्थ ग्राहकों को विशिष्ट वस्तुओं एवं सेवाओं की ओर जानकारी देकर मोड़ने से लिया गया है।
वस्तुतः विज्ञापन से आशय उन समस्त साधनों से है जिनके द्वारा उपभोक्ताओं को वस्तुओं व उनके गुणों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। यह एक प्रकार की अपील है जिसके द्वारा ग्राहकों के दिमाग में वस्तुओं को खरीद कर अपनी आवश्यकताओं की संतुष्टि करने की प्रेरणा जागृत की जाती है।
Find:
मोबाइल फ़ोन विज्ञापन पर नारा
Given:
मोबाइल फ़ोन विज्ञापन पर नारा
Explanation:
1. मोबाइल फोन चलाते जाओ जीवन में आगे बढ़ते जाओ
2. नई-नई टेक्नोलोजी का हम उपयोग करें मोबाइल का हम सदुपयोग करें
3. सीमित समय तक ही इसका उपयोग करें हम ना इसका
दुरुपयोग करें
4. मोबाइल फोन जब से आया है घर में खुशहाली लाया है
15. विज्ञान की टेक्नोलॉजी है मोबाइल सबके लिए जरूरी है
6. मोबाइल का दुरुपयोग हम ना करें कई रोगों से हम बचते चलें
7. जबसे मोबाइल आया है इंटरनेट ने धूम मचाया है
8. घर घर मोबाइल होगा गांव से शहर जुड़ा होगा
9. मोबाइल का दुरुपयोग करते रहोगे जीवन में तुम पछताते रहोगे
#SPJ2