मोबाइल और युवा पीढ़ी पर निबंध
Answers
Answer:
मोबाइल और युवा पीढ़ी का आजकल काफी गहरा संबंध देखने को मिलता है। ... मोबाइल का अपने बच्चों को उपयोग जरूर करने दें लेकिन उनपर निगरानी जरूर रखें। मोबाइल पर युवाओं को पढ़ाई करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल का उपयोग करना चाहिए, हर समय मोबाइल को पास रखना बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
Answer:
मोबाइल के इस्तेमाल के बाद से ही समाज में धोखाधड़ी के कई नए रूप देखने को मिल रहे हैं. मोबाइल ने किडनैपरों को तो जैसे जादू की छड़ी दे दी है. नंबर घुमाया माल हाजिर. तथाकथित प्रेम के पुजारियों ने अपने प्रेम को जगजाहिर करने के लिए ना जानें कितनी प्रेमिकाओं के अश्लील क्लिप बनाकर जगजाहिर किए, तो वहीं इस मोबाइल की वजह से आज लोगों में कई तरह की बीमारियां भी सामने आ रही हैं
लेकिन ऐसा नहीं है कि मोबाइल के सिर्फ दुष्परिणाम ही हैं. अगर इसका सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तोआप देखेंगे कि इससे बेहतर आविष्कार मानव जगत के लिए दूसरा हुआ ही नहीं. अब यह हमारे ऊपर है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को इससे किस तरह रूबरू कराते हैं.
Explanation:
have a great day friend