Hindi, asked by sauravkumarverma8c, 5 hours ago

मोबाइल से लाभ हानि पर 200 शब्दो में निबंध ​

Answers

Answered by agarwalparth1230
7

Answer:

मोबाइल फोन के लाभ

मोबाइल की सहायता से हम घर बैठे, ऑफिस, या कहीं से भी आसानी से बात कर सकते हैं | मोबाइल फोन में ढेर सारा डेटा हम अपने साथ लेकर चल सकते हैं | मोबाईल फोन आपके रिश्तेदार तथा सगे सबंधियों से जुड़े रहने में भी सहायता करती हैं | मोबाइल फोन के जरिये किसी भी दुर्घटना या आपातकालीन में आप अपने परिवार और पोलिस को फोन कर सकते हैं |

मोबाइल फोन के बिना कोई भी अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता है | मोबाइल फोन सभी लोगों के लिए बहुत ही बहुत ही महत्वपूर्ण है | आज के समय में मोबाइल फोन किसी भी व्यक्ति के पास आसानी से देखा जाता है | मोबाइल फोन का उपयोग सबसे अधिक व्यापार के क्षेत्र में किया जाता है |यदि किसी की अचानक से तबीयत ख़राब होती है तो तुरंत डॉक्टर को बुलाने के लिए मोबाइल फोन बहुत ही मददगार बनता है | मोबाईल फोन में मौजूद गूगल मैप हमारी सहायता करती है

मोबाइल फोन से होनेवाली हानि

आज के समय में किसी के पास समय नहीं होता जिसके कारण लोग वाहन चलाते समय फोन पर बाते करते रहते हैं | इससे सड़क पर होनेवाली दुर्घटना का कारण मोबाइल फोन ही बनता है |

आज के समय में सभी, बच्चे और युवा मोबाइल फोन के कारण लोग दिन-भर गेम खेलते हैं, फेसबुक चलाते हैं और चॅटींग करते हैं | जो उनके भविष्य गलत साबित होता है |मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है | जिससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती है | जैसे नींद नहीं आना, अधिक टेंशन होना, रक्त कैंसर आदि | मोबाईल फोन के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं |

PLZ MARK AS BRAINLIST

Answered by aagyadixit2010
4

Answer:

मोबाइल फोन के लाभ

मोबाइल की सहायता से हम घर बैठे, ऑफिस, या कहीं से भी आसानी से बात कर सकते हैं | मोबाइल फोन में ढेर सारा डेटा हम अपने साथ लेकर चल सकते हैं | मोबाईल फोन आपके रिश्तेदार तथा सगे सबंधियों से जुड़े रहने में भी सहायता करती हैं | मोबाइल फोन के जरिये किसी भी दुर्घटना या आपातकालीन में आप अपने परिवार और पोलिस को फोन कर सकते हैं |

मोबाइल फोन के बिना कोई भी अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता है | मोबाइल फोन सभी लोगों के लिए बहुत ही बहुत ही महत्वपूर्ण है | आज के समय में मोबाइल फोन किसी भी व्यक्ति के पास आसानी से देखा जाता है | मोबाइल फोन का उपयोग सबसे अधिक व्यापार के क्षेत्र में किया जाता है

मोबाइल फोन से होनेवाली हानि

आज के समय में किसी के पास समय नहीं होता जिसके कारण लोग वाहन चलाते समय फोन पर बाते करते रहते हैं | इससे सड़क पर होनेवाली दुर्घटना का कारण मोबाइल फोन ही बनता है |

आज के समय में सभी, बच्चे और युवा मोबाइल फोन के कारण लोग दिन-भर गेम खेलते हैं, फेसबुक चलाते हैं और चॅटींग करते हैं | जो उनके भविष्य गलत साबित होता है |

मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है | जिससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती है | जैसे नींद नहीं आना, अधिक टेंशन होना, रक्त कैंसर आदि | मोबाईल फोन के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं |

मोबाइल फोन से होनेवाली हानि

Similar questions