Hindi, asked by arshlankh6537, 5 months ago

मोबाइल से लाभ और हानि पर 100 शब्दों में निबंध लिखे

Answers

Answered by srisam
19

Answer:

मोबाइल फोन आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है साथ ही स्मार्ट फोन के जरिए हम ग्यान भी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ दिया गया है जिसके माध्यम से हम ओन लाईन बैंकिंग और बिल आदि भरना आसान हो गया है। मोबाइल के आने से मनुष्य की मेहनत कम हो गई है और समय की भी बचत हुई है।जहाँ मोबाइल के इतने सारे लाभ है वहीं हानियाँ भी है। मोबाइल के ज्यादा प्रयोग से आँखे खराब हो जाती है। बच्चों को कम उमर में ही फोन देने से वो गलत कामों की ओर आकर्षित हो जाते है। मोबाइल फोन के कारण साईबर कराईम की संख्या बढ़ रही है। मोबाइल फोन को अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो वह बहुत ही उपयोगी है लेकिन दुरूपयोग से हम और हमारा समाज अनेकों मुसीबतों में फस सकते है।

Similar questions