मोबाइल सुविधा या असुविधा विषय पर एक फीचर लिखिए
Answers
मोबाइल के जरिये हम पूरे विश्व की जानकारी ले सकते है।।
किन्तु इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से दिमाग पे बुरा असर पड़ सकता है
मोबाइल के दुष्प्रभाव
मोबाइल के दुष्प्रभावMobile Ke Dushprabhav : मोबाइल के दुष्प्रभावों को जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को नीचे पढ़ सकते है जिसकी मदद से आप आसानी से इसके बारे में जानकारी पा सकते है :
☆अगर आप ड्राइविंग करते वक़्त फ़ोन पर बात कर रहे है तो इससे दुर्घटना होने का भय रहता है |
☆मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडिएशन से हमारे स्वास्थ्य को ख़राब होने का भय रहता है और कई बार तो स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है |
☆अगर आप इससे ज्यादा बात करते है या इयरफोन लगा कर गाने सुनते है तो इससे कानो पर दुष्प्रभाव पड़ता है और हमारे कान में समस्याएं उत्पन्न हो जाती है |
☆स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल बहुत नुकसानदायक रहता है क्योकि वह लोग पढाई के बाद इससे टाइम बर्बाद करते है और यह उनके लिए बहुत नुकसानदायक होता है |
☆आजकल नए-2 फीचर के मोबाइल मार्केट में आते रहते है जिसकी वजह से हमें उन्हें खरीदने की इच्छा जगती रहती है अगर हम उन्हें खरीदते है तो इससे हमारे पैसे की बर्बादी होती है !
मोबाइल फ़ोन से होने वाले लाभ
मोबाइल फ़ोन से होने वाले लाभMobile Phone Se Hone Wale Labh : मोबाइल हमारे कई कामो में बहुत काम आती है इसीलिए हम आपको मोबाइल के फायदों के बारे में भी जानकारी देते है जिससे की आप काफी कुछ जान सकते है जाने क्या है इसके लाभ :
☆फ़ोन की मदद से आप एक स्थान पर बैठे-2 किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते है और उससे बाते कर सकते है |
☆जब हम बोर हो रहे हो रहे हो तो अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल के अनुसार दी हुई सुविधाएं जैसे गाना सुनना, गेम खेलना, वीडियो देखना ऐसे फायदे उठा सकते है |
☆आजकल के सभी फ़ोन्स में कैमरे की सुविधा आ रही है इसीलिए इससे हम अपने यादगार पल इसमें क्लिक कर सकते है और हम अपनी फोटो भी क्लिक कर सकते है |
☆ब्लूटूथ की जरिये हम अपनी मोबाइल की मीडिया को अन्य मोबाइल में तुरंत भेज सकते है इससे समय की बचत होती है वरना पहले हमें कंप्यूटर की मदद से फाइल्स ट्रांसफरिंग करनी पड़ती थी |
☆मोबाइल फ़ोन में बात करने के अलावा अतिरिक्त सुविधाओं के रूप में अलार्म, कैलेंडर, कैलकुलेटर, टाइमर और नोट बुक की सुविधा होती है जिनका फायदा हम उठा सकते है |