Hindi, asked by poonamgupta54398, 2 months ago

मोबाइल शाप या वरदान निबंध इन हिंदी 200 शब्दों में​

Answers

Answered by prachi51175
13

Answer:

आजकल की दुनिया मोबाइल के बैगर अधूरी है। दैनिक जीवन में मोबाइल के बिना इंसान का जीवन जैसे बिना पानी के मछली। मोबाइल संचार सुविधा का एक महत्वपूर्ण साधन है। प्रत्येक दिन की शुरुआत हम मोबाइल के अलार्म से करते है। व्यवसाय संबंधित कॉल या अपने परिजनों को कॉल जैसे कार्य हम मोबाइल द्वारा करते है। आजकल के युवा बिना मोबाइल के एक दिन भी नहीं गुजार सकते है। मोबाइल जैसे उनके जीवन का एक अटूट हिस्सा बन गया है। आजकल मार्किट में विभिन्न प्रकार के विशेषताओं से सम्पन्न स्मार्टफोन उपलब्ध है। युवाओं में मोबाइल खरीदने का बड़ा क्रेज है जिससे फिजूल खर्च भी कह सकते है। उन्हें हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला मोबाइल फ़ोन चाहिए।

बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात अपने माता -पिता से मोबाइल पर गेम खेलने की अनुमति माँगते है। मोबाइल के बिना जैसे हम अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते है। मोबाइल से हम किसी भी स्थान का और कौन सा व्यक्ति कहाँ है जैसे चीज़ों का पता लगा सकते है। मोबाइल में उपलब्ध जीपीएस के माध्यम से हम स्थान इत्यादि के विषय में जान सकते है। सकते है। मोबाइल विज्ञान और प्रौद्योगिकी की देन है। मोबाइल ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है। हमे किसी से भी और कहीं भी और दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर बात कर सकते है। अपने परिजनों से वीडियो चैट कर सकते है , जहाँ हम अपने दूर बैठे परिजनों को समीप से देख सकते है और बात भी कर सकते है।

Answered by raginiyadav99075
5

2 answer attachment main hain koi say bhi kr lena ok.

attachment jho answer bho bilkul correct hain..

thank u.

Attachments:
Similar questions