Hindi, asked by poonamgupta54398, 5 hours ago

मोबाइल शाप या वरदान निबंध इन हिंदी 500 शब्दों में​

Answers

Answered by kbeniwal776
1

Answer:

रत्येक वस्तु के अच्छे व बुरे दो पक्ष होते है. मोबाइल फोन से भी अनेक हानियाँ है. वैज्ञानिक शोधों के अनुसार मोबाइल से बात करते समय रेडियों किरणें निकलती है, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होती है. इसे लगातार सुनने से कान कमजोर हो जाते है. मस्तिष्क में चिड़चिड़ापन आ जाता है.

छात्रों को मोबाइल गेमिंग की बुरी लत पड़ने से उन पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है. दुष्ट लोगों द्वारा अश्लील संदेश भेजना, अपराधी प्रवृति को बढ़ावा देना तथा अनचाही सूचना भेजना इत्यादि से मोबाइल का दुरूपयोग किया जाता है. जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे है. साथ ही अपव्यय भी बढ़ रहा है. फैशन चल पड़ा है. युवाओं में चैटिंग का नया रोंग भी फ़ैल रहा है. इन सब कारणों से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है.

Similar questions