मैं बाज़ार गया था,
पर्स घर में ही भूल गया।
रास्ते मे मुझे दो दोस्त मिले,
एक ने 1000 का नोट दिया
दुसरे ने 500 का,
1000 का नोट गुम हो गया,
500 मे से 300 की शॉपींग की,.
बाकी बचे 200 रुपये,
200 मे से 100 रुपये उसको दिया
जिसने 1000 रुपये दिये थे और 100 रुपये उसको जिसने 500 रुपये दिये थे,
1000 वाले के बाकी 900 रुपये और
500 वाले के 400,
तो 900 + 400 = 1300,
और 300 रुपये की शॉपिंग,
टोटल 1300 + 300 = 1600 हुए
अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा की
मैंने तो 1500 रुपये ही लिये थे,
1600 कहाँ से आये...?
Answers
पर्स घर में ही भूल गया।
रास्ते मे मुझे दो दोस्त मिले,
एक ने 1000 का नोट दिया
दुसरे ने 500 का,
1000 का नोट गुम हो गया,
500 मे से 300 की शॉपींग की,.
बाकी बचे 200 रुपये,
200 मे से 100 रुपये उसको दिया
जिसने 1000 रुपये दिये थे और 100 रुपये उसको जिसने 500 रुपये दिये थे,
1000 वाले के बाकी 900 रुपये और
500 वाले के 400,
तो 900 + 400 = 1300,
और 300 रुपये की शॉपिंग,
टोटल 1300 + 300 = 1600 हुए
अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा की
मैंने तो 1500 रुपये ही लिये थे,
1600 कहाँ से आये...?
मुझे यक़ीन है की मेरे इस ग्रुप में कई मास्टर, हेडमास्टर गणितज्ञ और अर्थशास्त्री है जो मेरी मदद करेंगे।
इसका जवाब दो,
तो मानेंगे whatsapp King:
Its a Challenge......
समय लिमिट ⏳: 1 घंटा
आपको अगर नहीं पता तो सबको forward करो और जानने की कोशिश करो.
ये प्रश्न व्हात्सप्प और फेसबुक पर बहुत बार पूछा जा चूका है ।
आइये समझते है आखिर कहा हो रही है गलती
उसने 1000₹ एक दोस्त से और 500₹ दूसरे दोस्त से लिए ।
कुल लिए - 1500₹
1000₹ गुमा दिए
500₹ में 300₹ का सामान खरीदा
1000₹ वाले को 100₹ और 500₹ वाले को 100₹ दिया।
खर्चे के हिसाब से -
1000₹ वाले को 100₹ दिया बचा = 900₹
500₹ को 100₹ दिया बचा= 400₹
300₹ का सामान
900+400+300 = 1600
यही गलती हो रही है दरअसल
100-100 लौटाने के बाद 900+400= 1300 लिए और 300 खर्च किये , और 1000₹ गुमा दिए ।
तो 900+400+300 न होकर ये 900+400-300 होगा और ये वही पैसा है जो गुमा दिया है।
उसने पहले 1500₹ लिया था 200₹ लौटाने के बाद 1300₹ ही लिया ।
जिसमे से 300₹ का सामान और 1000₹ गुम किये।
आइये समझते है आखिर कहा हो रही है गलती
उसने 1000₹ एक दोस्त से और 500₹ दूसरे दोस्त से लिए ।
कुल लिए - 1500₹
1000₹ गुमा दिए
500₹ में 300₹ का सामान खरीदा
1000₹ वाले को 100₹ और 500₹ वाले को 100₹ दिया।
खर्चे के हिसाब से -
1000₹ वाले को 100₹ दिया बचा = 900₹
500₹ को 100₹ दिया बचा= 400₹
300₹ का सामान
900+400+300 = 1600
यही गलती हो रही है दरअसल
100-100 लौटाने के बाद 900+400= 1300 लिए और 300 खर्च किये , और 1000₹ गुमा दिए ।
तो 900+400+300 न होकर ये 900+400-300 होगा और ये वही पैसा है जो गुमा दिया है।
उसने पहले 1500₹ लिया था 200₹ लौटाने के बाद 1300₹ ही लिया ।
जिसमे से 300₹ का सामान और 1000₹ गुम किये।
कहा हो रही थी गलती -
दरअसल हम बचे हुए और खर्च हुए दिनों को जोड़ रहे थे । जबकि ऐसा नही हो सकता है ।
हम जानते है बचा हुआ +राशि होती है और खर्च हुआ - राशि होती है ।
तो जब हम बचे और खर्च राशि को जोड़ेंगे तो वह अंतत: घट जायेगा ।
( प्लस ) + ( माईनस) = माईनस
बस इतनी सी ही गलती 1500 को 1600 में बदल रही थी।