Hindi, asked by kiratbir02, 7 months ago

माँ-बेटे के बीच ध्वनि प्रदुषण
लेकर बातचीत​

Answers

Answered by kawaderutuja8
3

Explanation:

मॉं-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?

सोहन-- मोहन की हालत ठीक नहीं है।

माँ-- क्या हुआ है?

सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मॊहन आज अस्पताल में है।

माँ-- आंटी को सांस की बीमारी है न?

सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।

माँ-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।

सोहन,-- हां।

माँ-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।

सोहन-- चलो मगर साइकल से।

hope you like it....

Similar questions