Hindi, asked by yranjit336, 2 months ago

में बादल किन-किन अर्थों की तरफ संकेत करता है?
(ख) बेटी के कन्यादान के समय माँ तथा पुत्री की मानसिकता भिन्न क्यों है ?
(ग) 'हमारे हरि हारिल की लकी' ।​

Answers

Answered by GlamKook
4

Answer:

Your answer is here:-

Explanation:

क) कवि ने बच्चे की मुसकान के सौंदर्य को निम्नलिखित बिंबों के माध्यम से व्यक्त किया है

1. बच्चे की मुसकान से मृतक में भी जान आ जाती है।

2. यों लगता है मानो झोंपड़ी में कमल के फूल खिल उठे हों।

3. यों लगता है मानो चट्टानें पिघलकर जलधारा बन गई हों।

4. यों लगता है मानो बबूल से शेफालिका के फूल झरने लगे हों।

ख) माँ का अपनी पुत्री का कन्यादान करने का दुःख प्रमाणिक, स्वाभाविक था, क्योंकि उसकी पुत्री (लड़की) अत्यंत भोली-भाली, सरल तथा ससुराल में मिलने वाले दुःखों के प्रति अनजान है।

Hope it helps you.

Similar questions