Hindi, asked by maheshkumar1820614, 9 months ago

'मैं भी कोरोना योध्दा'इस विषय पर लगभग 80से 100शब्दों में अनुच्छेद लिखने का प्रयास कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
12

                         ।। मैं भी कोरोना योद्धा ।।

कोरोना योद्धा होने का मतलब यह नहीं कि वह डॉक्टर ही हो, नर्स ही या अन्य कोई मेडिकल स्टाफ हो। वह हर व्यक्ति कोरोना योद्धा है। जो इस संकट की घड़ी में बाहर निकल कर दूसरों की मदद कर रहा है। आवश्यक कर्तव्यों के पालन में लगा है, जैसे कि पुलिस, न्यूज रिपोर्टर, ड्राइवर आदि। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगा है, जैसेकि दूध, सब्जियां, दवाइयां आदि इसलिए। इसलिये ये सब भी कोरोना योद्धा हैं।

हमने भी सोचा कि हम भी कुछ ऐसा काम करें कि इस संकट काल में दूसरों के काम आ सकें। हमने देखा कि हमारे आस-पास बहुत से मजदूर, रिक्शेवाले, या अन्य कई गरीब लोग ऐसे थे, जिनके चेहरे पर मास्क नहीं रहता था, तो हमने सोचा जब उनके पास मास्क खरीदने के पैसे हैं तो उनके पास सैनिटाइजर भी नहीं होगा। हमने ऐसे लोगो की मदद की ठानी।  

हम लोगों ने अपनी कॉलोनी में एक टीम बनाई। हमारी टीम ने चंदा इकट्ठा करके और अपने पास से बहुत से पैसे डाल कर बहुत सारे सैनेटाइजर और मास्क खरीदें और ऐसे गरीब लोगों में बांटने शुरू किए जो मास्क या सैनेटाइजर नहीं खरीद पाते हैं। हमने कोरोनावायरस से बचाव संबंधी जानकारियां और अन्य जरूरी बातें लिखकर ऐसे पंफलेट भी छपवाये और उन्हें भी इन सामान के साथ गरीब लोगों में बांटा ताकि वो लोग भी इस बीमारी बचाब हेतु जागरूक हो सकें।

हम ये कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं, और हमारे साथ बहुत से कई लोग भी जुड़ गये हैं। इससे हमें लगता है कि संकट काल की इस घड़ी में हम भी अपना कुछ योगदान ये पा रहे हैं। हमें आत्मसंतुष्टि होती है, और हमें भी कोरोना योद्धा होने के अहसास होता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

कुछ अन्य निबंध—▼

 

आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत

https://brainly.in/question/20618935  

═══════════════════════════════════════════

गंदगी मुक्त मेरा गाँव

essay on Gandagi Mukt Mera Gaon

https://brainly.in/question/20639369

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Answered by anushree003889
0

Answer:

पूरी दुनिया अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रही है। लॉकडाउन के चलते सभी स्कूली छात्र इन दिनों घरों पर ही हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यह अत्यंत आवश्यक भी है कि छात्र किसी भी दशा में घरों से बाहर न निकलें। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घर पर बैठे-बैठे छात्रों के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके तहत कक्षा 06-12 तक के प्रत्येक छात्र को कम से कम 500 शब्दों में कोरोना को हराना है भारत से भगाना है विषय पर निबंध लिखना होगा।

Explanation:

hope you help

Similar questions