मैं भी करो ना योद्धा इस विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों का अनुच्छेद लिखने का प्रयास कीजिए अनुच्छेद में अपने शब्दों का प्रयोग किया है उनमें से अपनी पसंद के 10 शब्दों को शादी है और उनका अर्थ लिखकर लिखकर उससे विषय बनाने का प्रयास करें
Answers
मैं भी करोना योद्धा
आज के समय में सब करोना योद्धा है| जो आज के समय में आत्मनिर्भर बन कर आगे बढ़ रहा है, वह हर एक व्यक्ति करोना योद्धा है| करोना योद्धा होने से मतलब सिर्फ उन लोगों से नहीं है जो डॉक्टर , नर्स , पुलिस , सफाईकर्मी यह सब है| सभी मनुष्य करोना योद्धा है जो आज के मुश्किल समय में अपना और अपने घरवालो का सहारा बन रहे है|
इस समय में बहुत से लोग बेघर हो गए और बेरोजगार हो गए है| इस समय में वह हालातों से लड़ रहे है और अपने परिवार का पालन कर रहे है| यह सब करोना योद्धा है| बहुत से लोग तो दूसरों की मदद कर रहे है| अपनी तरफ़ से जितनी कोशिश हो रही है वह सब कर रहे है| जिस मनुष्य ने हिम्मत से काम ले लिया वह सब से बड़ा करोना योद्धा है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/20598683
'मैं भी कोरोना योध्दा'इस विषय पर लगभग 80से 100शब्दों में अनुच्छेद लिखने का प्रयास कीजिए?